BAREILLY: चित्रकारों ने कला यात्रा से दिया भाईचारे का संदेश

BAREILLY: रुहेलखंड कला भारतीय सोसाइटी (Kala Bharti Society) एवं चित्रकार संघ (Painter’s association) की ओर से चल रही कला यात्रा का दूसरा चरण रविवार को चौकी चौराहा (Chowki Chauraha) पहुंचा। चित्रकारों ने गांधी मूर्ति पार्क (Gandhi Murti Park) में अपनी कलाओं के माध्यम से दिल्ली हिंसा और नागरिक संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर
 | 
BAREILLY: चित्रकारों ने कला यात्रा से दिया भाईचारे का संदेश

BAREILLY: रुहेलखंड कला भारतीय सोसाइटी (Kala Bharti Society) एवं चित्रकार संघ (Painter’s association) की ओर से चल रही कला यात्रा का दूसरा चरण रविवार को चौकी चौराहा (Chowki Chauraha) पहुंचा। चित्रकारों ने गांधी मूर्ति पार्क (Gandhi Murti Park) में अपनी कलाओं के माध्यम से दिल्ली हिंसा और नागरिक संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर भाईचारे का संदेश दिया। साथ ही लोगों को प्रदूषण से बचाव के संदेश भी दिए।
BAREILLY: चित्रकारों ने कला यात्रा से दिया भाईचारे का संदेश
कला यात्रा के दौरान कला भारती सोसाइटी ने लोगों को सामाजिक चेतना एवं समाज में व्याप्त समस्याओं के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में संयोजक अजय रघुवंशी, दिवाकर आर्य, तरुण, किरण प्रजापति, पुष्पा गौतम, अनुराग जोली आदि मौजूद रहे।