Bareilly: घोषित हुआ यूपी बोर्ड का परिणाम, जिले में ये छात्र रहे टॉपर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया है। इस साल 10वीं की परीक्षा में 83.315 फीसदी छात्र पास हुए हैं। 12वीं में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट (official
 | 
Bareilly: घोषित हुआ यूपी बोर्ड का परिणाम, जिले में ये छात्र रहे टॉपर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया है। इस साल 10वीं की परीक्षा में 83.315 फीसदी छात्र पास हुए हैं। 12वीं में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट (official website) पर जाकर रिजल्ट चेक (result check) कर सकते है।
Bareilly: घोषित हुआ यूपी बोर्ड का परिणाम, जिले में ये छात्र रहे टॉपरवहीं बरेली में जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के हाई स्कूल छात्र मोहित गंगवार ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। मोहित ने 600 में 555 अंक प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है। जय नारायण इंटर कॉलेज के सजल रस्तोगी दूसरे स्थान पर रहे हैं। सजल के 552 अंक आए हैं। श्री एल प्रसाद इंटर कॉलेज नवाबगंज के छात्र अभिषेक ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अभिषेक के 600 में 537 अंक आए हैं। इंटरमीडिएट में एल प्रसाद इंटर कॉलेज नवाबगंज के छात्र अनुराग शंखवार ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। अनुराग की प्रदेश मेरिट लिस्ट में 16वां स्थान है। अनुराग को 500 में 456 अंक प्राप्त हुए हैं।
                          http://www.narayan98.co.in/
Bareilly: घोषित हुआ यूपी बोर्ड का परिणाम, जिले में ये छात्र रहे टॉपर                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8