Bareilly: गाड़ी की नंबर प्लेट में स्टाइल से नंबर लिखवाना पड़ेगा भारी, परिवहन विभाग चलाने जा रहा है ये अभियान

बरेली: संभागीय परिवहन विभाग (Divisional Transport Department) वाहनों की नंबर प्लेट पर राम, दादा और बॉस समेत अन्य चीजें लिखवाने वालों के खिलाफ अभियान चलाने जा रहा है। इस अभियान के तहत वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। बीते दिनों जिले के ऑटो
 | 
Bareilly: गाड़ी की नंबर प्लेट में स्टाइल से नंबर लिखवाना पड़ेगा भारी, परिवहन विभाग चलाने जा रहा है ये अभियान

बरेली: संभागीय परिवहन विभाग (Divisional Transport Department) वाहनों की नंबर प्लेट पर राम, दादा और बॉस समेत अन्य चीजें लिखवाने वालों के खिलाफ अभियान चलाने जा रहा है। इस अभियान के तहत वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।
Bareilly: गाड़ी की नंबर प्लेट में स्टाइल से नंबर लिखवाना पड़ेगा भारी, परिवहन विभाग चलाने जा रहा है ये अभियानबीते दिनों जिले के ऑटो का राजस्थान में ओवरलोडिंग में 15 हजार रूपये का चालान हो गया, इस बात की जानकारी ऑटो चालक को वाहन का फिटनेस कराते समय हुई। जिसके बाद आरटीओ (RTO) ने वाहनों पर स्टाइल में नंबर लिखवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

https://www.narayan98.co.in/

Bareilly: गाड़ी की नंबर प्लेट में स्टाइल से नंबर लिखवाना पड़ेगा भारी, परिवहन विभाग चलाने जा रहा है ये अभियान

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

 आरटीओ डॉ. अनिल गुप्ता यातायात पुलिस (Traffic Police) के साथ वाहनों पर लगी रंग बिरंगी या गलत फांट आदि की नंबर प्लेट (Number Plate) लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिले में अधिकांश दोपहिया और चार पहिया वाहनों में राम, बॉस जैसे स्टाइल में नंबर लिखे हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई कर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के निर्देश दिए गए हैं।