BAREILLY: गंदगी फैलाने पर पड़ेगा पछताना, नगर आयुक्‍त लेगा इतना जुर्माना

बरेली: अपर नगर आयुक्त (Additional Municipal Commissioner) श्यामलता आनंद जब सफाई का जायजा लेने वार्ड 64 सिकलापुर पहुंची। तो वहां पर फर्नीचर (Furniture) की दुकानों (Shops) से नालियों में कूड़ा फेंका (Dumped Garbage) जा रहा था। उन्होंने मुख्य सफाई निरीक्षक (Chief Cleaning Inspector) और सफाई निरीक्षकों (Cleaning Inspectors) को कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ सख्त
 | 
BAREILLY: गंदगी फैलाने पर पड़ेगा पछताना, नगर आयुक्‍त लेगा इतना जुर्माना

बरेली: अपर नगर आयुक्त (Additional Municipal Commissioner) श्यामलता आनंद जब सफाई का जायजा लेने वार्ड 64 सिकलापुर पहुंची। तो वहां पर फर्नीचर (Furniture) की दुकानों (Shops) से नालियों में कूड़ा फेंका (Dumped Garbage) जा रहा था। उन्‍होंने मुख्य सफाई निरीक्षक (Chief Cleaning Inspector) और सफाई निरीक्षकों (Cleaning Inspectors) को कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए।
BAREILLY: गंदगी फैलाने पर पड़ेगा पछताना, नगर आयुक्‍त लेगा इतना जुर्मानानगर आयुक्त (Municipal Commissioner) को वार्ड 64 सिकलापुर स्थित फर्नीचर मंडी से कूड़ा नालियों में फेंके जाने की शिकायत मिली थी। इसलिए वे टीम के साथ वहां पहुंची मौके पर दया शंकर शर्मा फर्नीचर मार्ट के पास गली में कूड़ा भरा हुआ था। यह देख कर अपर नगर आयुक्त ने उसी समय दुकानदार पर 3 हजार रुपए का जुर्माना (Penalty) लगा दिया। गलियों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकानदारों को नालियों में कूड़ा न फेंकने को कहा। अभियान के तहत नगर निगम के चार जोन की टीम ने शहर में लगभग 28 लाख रुपए का बकाया टैक्स (Tax) वसूल किया।