Bareilly: गंदगी और मच्छर सोने नहीं देते, लॉकडाउन में घर पर रहना हो रहा मुश्किल

लॉकडाउन (lockdown) में कुछ जगह सफाई न होने के कारण मलवा बढ़ता जा रहा है। जिस कारण लॉकडाउन में घर में बंद लोगों को बदबू (smell) और मच्छरों (mosquito) ने बेचैन कर रखा है। कुछ ऐसा ही दृश्य बरेली के मोहल्ला स्वालेनगर में एक मीनार मस्जिद वाली गली में कूड़ा न उठने से डलावघर बनता
 | 
Bareilly: गंदगी और मच्छर सोने नहीं देते, लॉकडाउन में घर पर रहना हो रहा मुश्किल

लॉकडाउन (lockdown) में कुछ जगह सफाई न होने के कारण मलवा बढ़ता जा रहा है। जिस कारण लॉकडाउन में घर में बंद लोगों को बदबू (smell) और मच्छरों (mosquito) ने बेचैन कर रखा है। कुछ ऐसा ही दृश्य बरेली के मोहल्ला स्वालेनगर में एक मीनार मस्जिद वाली गली में कूड़ा न उठने से डलावघर बनता जा रहा हैं
Bareilly: गंदगी और मच्छर सोने नहीं देते, लॉकडाउन में घर पर रहना हो रहा मुश्किलमोहल्ले के अहमद खान टीटू ने बताया कि स्वालेनगर में जिस तरह से कूड़ा नहीं उठ रहा हैं, उसे देखकर लगता हैं यहां दूसरा बाकरगंज न बन जाये। नगर निगम से शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। वहीं मोहल्ले के अन्य लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते मोहल्ले के सभी लोग घरों पर ही हैं। लेकिन गन्दगी (garbage) और मच्छरों की वजह से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संक्रमण रोग फैलने का भय भी लगा रहता हैं। यही हाल रहा तो इलाके में लोग बीमार हो सकते हैं।

यहाँ भी पढ़े

LOCKDOWN: ग्रीन जोन में मिलेंगी राहत, इस सिस्टम से खुलेंगी दुकानें

Lockdown: अब दूसरे राज्यों से यूपी आ सकेंगे श्रमिक, इन नंबरों पर करें कॉल