Bareilly: खुशखबरी! बरेली में हुई पहली प्लाजमा थेरेपी, अब लोगों को कोरोना से राहत

पिछले कई दिनों से बरेली में प्लाज्मा थेरेपी (plasma therapy) को लेकर कवायद चल रही थी। आज बरेली वासियों के लिए कोरोना वायरस (corona virus) में राहत की खबर आई है। जिले में आज आईएमए ब्लड बैंक की टीम में पहला कोविड-19 एंटीबॉडीज प्लाज्मा (covid-19 antibody plasma) तैयार किया है। यह प्लाज्मा राम मूर्ति स्मारक
 | 
Bareilly: खुशखबरी! बरेली में हुई पहली प्लाजमा थेरेपी, अब लोगों को कोरोना से राहत

पिछले कई दिनों से बरेली में प्लाज्मा थेरेपी (plasma therapy) को लेकर कवायद चल रही थी। आज बरेली वासियों के लिए कोरोना वायरस (corona virus) में राहत की खबर आई है। जिले में आज आईएमए ब्लड बैंक की टीम में पहला कोविड-19 एंटीबॉडीज प्लाज्मा (covid-19 antibody plasma) तैयार किया है।
Bareilly: खुशखबरी! बरेली में हुई पहली प्लाजमा थेरेपी, अब लोगों को कोरोना से राहत
यह प्लाज्मा राम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज (Ram Murti Smarak Medical College) में कोविड-19 संक्रमण से जूझ रहे एक मरीज के लिए तैयार किया गया है। कोरोना से ठीक हुए व्यक्ति ने स्वेच्छा से दान एवं जनकल्याण भावना के के साथ अपने रक्त में से प्लाज्मा दिया है।
Bareilly: खुशखबरी! बरेली में हुई पहली प्लाजमा थेरेपी, अब लोगों को कोरोना से राहतडॉ राजेश कुमार अग्रवाल अध्यक्ष आईएमए बरेली ने बताया कि इस कार्य के लिए उन्होंने आईएमए बरेली ब्लड बैंक (IMA blood bank) के सभी डॉक्टरों एवं स्टाफ को बधाई दी है। इसी के साथ उन्होंने लोगों को कोरोना से लड़ रहे मरीजों का जीवन बचाने के लिए अधिक से अधिक प्लाज्मा दान करने की अपील की है।
                     http://www.narayan98.co.in/
Bareilly: खुशखबरी! बरेली में हुई पहली प्लाजमा थेरेपी, अब लोगों को कोरोना से राहत                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8