Bareilly: कोरोना से लड़ते हुए मौत को गले लगाने वाले कोरोना यौद्धाओं को इस तरह दी गई श्रद्धांजलि 

कोरोना महामारी के चलते देश में अनेक कोरोना यौद्धा, कोरोना वायरस (Corona virus) के खिलाफ जंग लड़ते हुए अपनी जान दे रहे हैं। इस दौरान रिजर्व पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर इंडियन आर्मी (Indian army) और बरेली पुलिस की ओर से इन कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि (Tribute) दी गई। इन यौद्धाओं में कोरोना के
 | 
Bareilly: कोरोना से लड़ते हुए मौत को गले लगाने वाले कोरोना यौद्धाओं को इस तरह दी गई श्रद्धांजलि 

कोरोना महामारी के चलते देश में अनेक कोरोना यौद्धा, कोरोना वायरस (Corona virus) के खिलाफ जंग लड़ते हुए अपनी जान दे रहे हैं। इस दौरान रिजर्व पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर इंडियन आर्मी (Indian army) और बरेली पुलिस की ओर से इन कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि (Tribute) दी गई। इन यौद्धाओं में कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी और सफाई कर्मी शामिल हैं, जिन्‍होंने कोरोना के विरुद्ध लगातार संघर्ष करते हुए मृत्यु को गले लगा लिया। 
Bareilly: कोरोना से लड़ते हुए मौत को गले लगाने वाले कोरोना यौद्धाओं को इस तरह दी गई श्रद्धांजलि वे कोरोना योद्धा को जो अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। सभी को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर इंडियन आर्मी की इंजीनियरिंग रेजीमेंट (Engineering regiment) और बरेली पुलिस की उपस्‍थिति में रविवार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर कर्नल कमांडिंग ऑफिसर सचिन शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय और विनीत देवदास लेफ्टिनेंट कर्नल इंजीनियरिंग रेजीमेंट समेत भारी मात्रा में पुलिस बल उपस्थित रहा।

यहाँ भी पढ़े

UP BOARD RESULT 2020: ये शिक्षक नहीं करेंगे यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

Bareilly: ड्यूटी से लौट रहे सिपाही की चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, जानें फिर क्या हुआ