BAREILLY: कोरोना संक्रमण के चलते मंदिरों में भगवान शिव के जलाभिषेक पर रोक, भक्‍त दूर से ही कर रहे दर्शन

बरेली: जगत पालनहार भगवान भोलेनाथ (Lord Bholenath) के पवित्र माह सावन के पहले सोमवार को भक्तों ने भगवान शिव का पूजन किया। कोरोना वायरस के संक्रमण (Corona virus infection) के चलत मंदिरों में सामूहिक पूजन पर रोक लगाई गई है। बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर में सभी घंटों को बांध दिया गया है और फिलहाल जलाभिषेक पर
 | 
BAREILLY: कोरोना संक्रमण के चलते मंदिरों में भगवान शिव के जलाभिषेक पर रोक, भक्‍त दूर से ही कर रहे दर्शन

बरेली: जगत पालनहार भगवान भोलेनाथ (Lord Bholenath) के पवित्र माह सावन के पहले सोमवार को भक्तों ने भगवान शिव का पूजन किया। कोरोना वायरस के संक्रमण (Corona virus infection) के चलत मंदिरों में सामूहिक पूजन पर रोक लगाई गई है। बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर में सभी घंटों को बांध दिया गया है और फिलहाल जलाभिषेक पर भी रोक है।
BAREILLY: कोरोना संक्रमण के चलते मंदिरों में भगवान शिव के जलाभिषेक पर रोक, भक्‍त दूर से ही कर रहे दर्शनइसी तरह बाबा अलखनाथ मंदिर (Alaknath Temple) में भी भक्तों का प्रवेश इस समय बंद कर दिया गया है। यहां साध-संतों ने सुबह भगवान शिव की आराधना की और जलाभिषेक कर कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना की। कोरोना वायरस की वजह से मढ़ीनाथ, धोपेश्वरनाथ, बनखंडी नाथ सहित शहर के सभी बड़े मंदिरों में भगवान भोलेनाथ के भक्तों ने दूर से ही दर्शन किए।

BAREILLY: कोरोना संक्रमण के चलते मंदिरों में भगवान शिव के जलाभिषेक पर रोक, भक्‍त दूर से ही कर रहे दर्शनसावन में पांच सोमवार
इस बार भगवान शिव (Lord Shiva) की आराधना का सावन माह विशेष है। क्योंकि यह सोमवार से शुरू हो रहा है। इस बार सावन माह में पांच सोमवार होंगे। सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव के भक्त (Devotee) उनकी भक्ति में डूबे रहते हैं। परंतु इस साल कोरोना वायरस के ग्रहण ने भक्‍तों के अरमानों पर पानी फेर दिया। कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध (Kavad yatra ban) लगा दिया है। इससे शिव भक्‍तों में काफी निराशा देखी जा सकती है।

http://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: कोरोना संक्रमण के चलते मंदिरों में भगवान शिव के जलाभिषेक पर रोक, भक्‍त दूर से ही कर रहे दर्शन

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8