Bareilly: कोरोना महामारी के बीच ब्लड बैंक में बचा महज इतने यूनिट ब्लड

कोरोना महामारी के कारण जिले की ब्लड बैंक (Blood bank) में सूखा पड़ चुका है। जहां अधिकतर सामान्य दिनों में ब्लड बैंक में 400 यूनिट ब्लड रहता है। वहीं इस समय महज 24 मिनट ही ब्लड बचा है। जिले में लॉकडाउन होने के कारण रक्तदान शिविर (Blood donation camp) आयोजनों पर रोक लगी हुई है।
 | 
Bareilly: कोरोना महामारी के बीच ब्लड बैंक में बचा महज इतने यूनिट ब्लड

कोरोना महामारी के कारण जिले की ब्लड बैंक (Blood bank) में सूखा पड़ चुका है। जहां अधिकतर सामान्य दिनों में ब्लड बैंक में 400 यूनिट ब्लड रहता है। वहीं इस समय महज 24 मिनट ही ब्लड बचा है। जिले में लॉकडाउन होने के कारण रक्तदान शिविर (Blood donation camp) आयोजनों पर रोक लगी हुई है। हाल ही के दिनों में कई लोगों ने रक्तदान किया है, परंतु उनकी संख्या सीमित रही है।
Bareilly: कोरोना महामारी के बीच ब्लड बैंक में बचा महज इतने यूनिट ब्लड
ब्लड बैंक में इस समय केवल 24 मिनट ही ब्लड बचा है। इसमें सबसे ज्यादा नौ यूनिट ब्लड ए पॉजिटिव ग्रुप का है। जबकि ए नेगेटिव, ओ नेगेटिव और एबी नेगेटिव समेत कई ब्लड ग्रुप का ब्लड समाप्त हो चुका है। जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में रोजाना औसतन 4-5 लोग ऐसे आते हैं, जिन्हें बिना डोनर के ब्लड दिया जाता है। कोरोना वायरस (Corona virus) की महामारी के चलते रक्तदान नहीं हो पाया है। कभी-कभी इक्का-दुक्का लोग जिला अस्पताल में आकर रक्तदान करते हैं। लॉकडाउन के दौरान ब्लड बैंक में लगातार ब्लड की कमी (Blood deficiency) हो रही है। बीते एक सप्ताह में ब्लड बैंक में केवल 24 यूनिट ब्‍लड ही बचा है।

ब्लड बैंक शेष ब्लड
ए पॉजिटिव   09
बी पॉजिटिव  01
एबी पॉजिटिव  07
ओ पॉजिटिव   03
ओ निगेटिव   00
ए निगेटिव   00
बी निगेटिव  04
एबी निगेटिव 00