BAREILLY: कोरोना महामारी के कारण तंगहाली में पहुंचे मदरसे, ऑल इंडिया तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम ने देश भर के 125 मदरसों को किया 5 महीने के लिए बंद

बरेली: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को देखते हुए ऑल इंडिया तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम (All India Tanjim Ulema-e-Islam) के मातहत चलने वाले 125 मदरसों व वक्तबो को पांच महीने तक के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया है। तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने बताया कि संगठन के मातहत उत्तर
 | 
BAREILLY: कोरोना महामारी के कारण तंगहाली में पहुंचे मदरसे, ऑल इंडिया तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम ने देश भर के 125 मदरसों को किया 5 महीने के लिए बंद

बरेली: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को देखते हुए ऑल इंडिया तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम (All India Tanjim Ulema-e-Islam) के मातहत चलने वाले 125 मदरसों व वक्तबो को पांच महीने तक के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया है।
BAREILLY: कोरोना महामारी के कारण तंगहाली में पहुंचे मदरसे, ऑल इंडिया तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम ने देश भर के 125 मदरसों को किया 5 महीने के लिए बंदतंजीम उलेमा-ए-इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने बताया कि संगठन के मातहत उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में मदरसों (Madrasas) को सबकी सहमति के साथ अभी न खोलने का फैसला लिया गया है। इन प्रदेशों के विभिन्न जनपदों में बड़े पैमाने पर मदरसे व मक्तब संचालित है।

http://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: कोरोना महामारी के कारण तंगहाली में पहुंचे मदरसे, ऑल इंडिया तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम ने देश भर के 125 मदरसों को किया 5 महीने के लिए बंद

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

इस बार रमजान शरीफ में लॉकडाउन (Lockdown) होने के कारण आर्थिक व्यवस्था (Economic system) नहीं हो पाई है। और न ही किसी बड़े मदरसे ने आर्थिक मदद की पहल की है। जिसके कारण मजबूरन मदरसों को बंद करने का कदम उठाना पड़ा है। बरेली मंडल (Bareilly Division) में संगठन के मातहत 15 मदरसे संचालित हैं।इस ऐलान से बच्चों की तालीम पर गहरा असर पड़ेगा और 5 महीने का समय बर्बाद भी होगा। लेकिन मदरसा बंद करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है, क्योंकि यह मदरसे आवामी चंदे से चलते हैं। इसमें सरकार (Government) से कोई पैसा नहीं लिया जाता है।