Bareilly: कोरोना फ्री जिला होने के बाद एक बार फिर मिले 2 नए मरीज, जिले में मच गया हड़कंप

एक बार फिर बरेली कोरोना फ्री (Corona free) होने के बाद दो नए पॉजिटिव मरीज (positive patient) मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है। दोनों पॉजिटिव युवक 8 मई को मुंबई से बरेली आए थे। जिसके बाद इन्हें जिले के 300 बेड के अस्पताल में भर्ती किया गया और इनके सैंपल (sample) की जांच
 | 
Bareilly: कोरोना फ्री जिला होने के बाद एक बार फिर मिले 2 नए मरीज, जिले में मच गया हड़कंप

एक बार फिर बरेली कोरोना फ्री (Corona free) होने के बाद दो नए पॉजिटिव मरीज (positive patient) मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है। दोनों पॉजिटिव युवक 8 मई को मुंबई से बरेली आए थे। जिसके बाद इन्हें जिले के 300 बेड के अस्पताल में भर्ती किया गया और इनके सैंपल (sample) की जांच के लिए आईवीआरआई लैब (IVRI lab) भेजा गया था। कल शाम आई रिपोर्ट में दोनों ही युवकों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है।
Bareilly: कोरोना फ्री जिला होने के बाद एक बार फिर मिले 2 नए मरीज, जिले में मच गया हड़कंप
एसीएमओ डॉक्टर रंजन गौतम ने बताया कि अब दोनों युवकों को एल-1 कोविड अस्पताल (L-1 Covid hospital) में शिफ्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही इलाके को सेनेटाइज (Sanitize) किया जा रहा है। कोरोना संक्रमित पाया गया एक युवक मीरगंज का है जबकि दूसरा युवक सिरौली इलाके का रहने वाला है। बता दें कि बुधवार को ब्रह्मपुरा के मां बेटे की अस्पताल से छुट्टी होने के बाद बरेली कोरोना मुक्त हो गया था।