BAREILLY: कोरोना के चलते महंगा हुआ प्लेटफॉर्म टिकट

बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) के इज्जतनगर मंडल (Division) और उत्तर रेलवे (Northern Railway) के मुरादाबाद मंडल (Moradabad Division) ने प्लेटफार्म टिकट (Platform Ticket) के दाम बढ़ा दिए हैं। पहले प्लेटफार्म टिकट 10 रुपये था, लेकिन अब इसको बढ़ाकर 50 रूपये कर दिया गया है। बढ़े हुए दाम 18 अप्रैल तक ही रहेंगे। इज्जतनगर
 | 
BAREILLY: कोरोना के चलते महंगा हुआ प्लेटफॉर्म टिकट

बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) के इज्जतनगर मंडल (Division) और उत्तर रेलवे (Northern Railway) के मुरादाबाद मंडल (Moradabad Division) ने प्लेटफार्म टिकट (Platform Ticket) के दाम बढ़ा दिए हैं। पहले प्लेटफार्म टिकट 10 रुपये था, लेकिन अब इसको बढ़ाकर 50 रूपये कर दिया गया है। बढ़े हुए दाम 18 अप्रैल तक ही रहेंगे।

BAREILLY: कोरोना के चलते महंगा हुआ प्लेटफॉर्म टिकटइज्जतनगर मंडल के स्टेशन काठगोदाम, रुद्रपुर सिटी, लालकुआं, हल्द्वानी, काशीपुर, पीलीभीत, कासगंज, कन्नौज, फर्रुखाबाद, बरेली सिटी रेलवे पर बुधवार रात 12 बजे से यह बड़ी हुई दर लागू हो गई है। इज्जत नगर डीआरएम (DRM) नितीश कुमार सिंह ने रेल यात्रियों से सहयोग मांगते हुए कहा कि बिना किसी वजह के प्लेटफार्म पर जाने से बचने।
BAREILLY: कोरोना के चलते महंगा हुआ प्लेटफॉर्म टिकटमुरादाबाद मंडल की सीनियर डीसीएम (Senior DCM) रेखा शर्मा ने कहा कि मुरादाबाद मंडल के 12 स्टेशनों पर ही प्लेटफार्म टिकट के रेट बनाए गए हैं। इसमें हावड़ा, बरेली जंक्शन, देहरादून, हरदोई, मुरादाबाद जंक्शन, ऋषिकेश, शाहजहांपुर, अमरोहा, चंदौसी जंक्शन, हापुड़ जंक्शन, नजीबाबाद जंक्शन, रामपुर जंक्शन शामिल है।