BAREILLY: कोरोना‌ की गर्भवती माहिलाओं के लिए बनेगा अलग ओटी

बरेली: कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) या संदिग्ध (Doubtful) गर्भवती (Pregnant) की सिजेरियन डिलीवरी (Cesarean Delivery) के लिए एक अलग से ऑपरेशन थिएटर (OT) बनेगा। महिला अस्पताल (Women’s Hospital) में ओटी बनाने की तैयारियां शुरू हो गई है। जिला अस्पताल (District Hospital) में कोरोना संदिग्ध गर्भवती महिलाओं के प्रसव (Delivery) के लिए कुछ दिन पहले ही
 | 
BAREILLY: कोरोना‌ की गर्भवती माहिलाओं के लिए बनेगा अलग ओटी

बरेली: कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) या संदिग्ध (Doubtful) गर्भवती (Pregnant) की सिजेरियन डिलीवरी (Cesarean Delivery) के लिए एक अलग से ऑपरेशन थिएटर (OT) बनेगा। महिला अस्पताल (Women’s Hospital) में ओटी बनाने की तैयारियां शुरू हो गई है।
BAREILLY: कोरोना‌ की गर्भवती माहिलाओं के लिए बनेगा अलग ओटीजिला अस्पताल (District Hospital) में कोरोना संदिग्ध गर्भवती महिलाओं के प्रसव (Delivery) के लिए कुछ दिन पहले ही महिला अस्पताल में अलग एक मिनी प्रसव कक्ष बनाया गया था। जहां दो महिलाओं का प्रसव भी कराया गया है। लेकिन उन महिलाओं की रिपोर्ट नेगेटिव (Report Negative) आई थी। जिला अस्पताल को अपने यहां अलग ओटी बनानी पड़ेगी। इसके लिए अस्पताल प्रशासन (Hospital Administration) पुरानी ओटी को शुरू करने की तैयारी कर रहा है।