BAREILLY: ऑटो का न्यूनतम किराया हुआ दुगना, रूट-वाइज जानें कितना देना होगा किराया

Auto Fare Hikes in Bareilly: अब ऑटो (Auto) से चलना सस्ता नहीं रह गया है। पिछले कुछ दिनों में सीएनजी (CNG), परमिट रिन्यूवल (Permit Renewal), जुर्माना और बीमा की कीमतों में दो से तीन गुना वृद्धि की वजह से ऑटो, टेम्पो और ई-रिक्शा (E-Rikshaw) ने भी अपनी किराया दरें बढ़ा दी हैं। पदाधिकारियों ने ऑटो,
 | 
BAREILLY: ऑटो का न्यूनतम किराया हुआ दुगना, रूट-वाइज जानें कितना देना होगा किराया

Auto Fare Hikes in Bareilly: अब ऑटो (Auto) से चलना सस्‍ता नहीं रह गया है। पिछले कुछ दिनों में सीएनजी (CNG), परमिट रिन्यूवल (Permit Renewal), जुर्माना और बीमा की कीमतों में दो से तीन गुना वृद्धि की वजह से ऑटो, टेम्पो और ई-रिक्शा (E-Rikshaw) ने भी अपनी किराया दरें बढ़ा दी हैं। पदाधिकारियों ने ऑटो, ई-रिक्शा और टेम्पो चालक एसोसिएशन (Driver Association) से बैठक कर करीब दस साल बाद न्यूनतम किराया दस रुपए निर्धारित करने पर सहमति जताई है। नई किराया दरें तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दी गई हैं।
BAREILLY: ऑटो का न्यूनतम किराया हुआ दुगना, रूट-वाइज जानें कितना देना होगा किराया
अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह ने बताया कि 2011 से न्यूनतम किराया पांच रुपए चल रहा है। बीते दस सालों में बसों (Buses) समेत तमाम आरटीओ (RTO) के काम और ईंधन (Fuel) के दाम भी दो गुना तक बढ़ चुके हैं। ऐसी स्‍थिति में ऑटो चालकों के सामने आर्थिक संकट मंडरा रहा है। उन्‍होंने बताया कि रोडवेज (Roadways) का किराया भी 1.25 रुपए प्रति किलोमीटर (per kilometer) है। लेकिन ऑटो पांच रुपए में पांच किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं। यहां तक कि जिले की अन्य तहसीलों में भी न्यूनतम किराया (minimum fare) पांच रुपये नहीं रह गया है। इसे देखते हुए अब बरेली में भी किराया दरों को रूट के हिसाब से बढ़ोत्तरी कर दी गई है। अब किराया दस से लेकर तीस रुपए तक है।

कहां से कहां तक कितना हुआ किराया
रूट नंबर एक पर बरेली जंक्शन से चौकी चौराहा होते हुए गांधी उद्यान तक दस रुपए, श्यामगंज, अमर उजाला सैटेलाइट तक 15 रुपए, सैटेलाइट से यूनिवर्सिटी, बीसलपुर चौराहा, सुरेश शर्मा नगर तक दस रुपए, संजय नगर तक 15 रुपए, सैटेलाइट से रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज 15 रुपए, रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज से बीसलपुर चौराहा, सौ फिटा रोड, महानगर मॉल, छोटी विहार तक दस रुपये, जंक्शन से सीधे जाने के लिए डेलापीर, संजयनगर, रोहिलखंड, नकटिया तक 25 रुपए किराया होगा। रूट नंबर दो पर जंक्शन से सिटी किला तक दस रुपए, मिनी बाईपास तक 15 रुपए, महेशपुर आईटीआई, जीटीआई, सीबी गंज तक बीस रुपए। रूट नंबर तीन पर जंक्शन से गढ़ी चौकी तक 15 रुपए, हार्टमन, कुदेशिया, इज्जतनगर, डाकखाना तक 20 रुपए, जंक्शन से कर्मचारी नगर, विपिन, भाष्कर अस्पताल, इज्जतनगर तक 20 रुपए, हवाई अड्डा तक 30 रुपए। रूट नंबर चार पर किला से हार्टमन, कुदेशिया, इज्जतनगर तक दस रुपए, इज्जतनगर से हवाई अड्डा दस रुपए, सैटेलाइट से श्यामगंज, काली बाड़ी, बरेली कॉलेज तक दस रुपए, रोडवेज चौपुला 15 रुपए, सैटेलाइट से गन्ना मिल तक 20 और करगैना तक 30 रुपए। रूट नंबर पांच पर चौपुला से सुभाषनगर तक दस रुपए, बीडीए कॉलोनी, करगैना तक 15 रुपए, जंक्शन से सदर बाजार, बीआई, लाल फाटक तक 15 रुपए रहेगा।