BAREILLY: एमजेपीआरयू मूल्यांकन केंद्र पर एक परीक्षक में कोरोना की पुष्‍टि, मूल्यांकन कार्य हुआ बंद

बरेली: एमजेपीआरयू के मूल्यांकन केंद्र (Evaluation center) पर कॉपियां जांचने के लिए गए परीक्षक में कोरोना की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया। विवि प्रशासन (University administration) ने तत्काल मूल्यांकन कार्य रोक दिया है। मूल्यांकन कार्य बंद करने के बाद यहां सैनिटाइजेशन (Sanitization) का कार्य किया जा रहा है। विश्वविद्यालय की ओर से लॉकडाउन
 | 
BAREILLY: एमजेपीआरयू मूल्यांकन केंद्र पर एक परीक्षक में कोरोना की पुष्‍टि, मूल्यांकन कार्य हुआ बंद

बरेली: एमजेपीआरयू के मूल्यांकन केंद्र (Evaluation center) पर कॉपियां जांचने के लिए गए परीक्षक में कोरोना की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया। विवि प्रशासन (University administration) ने तत्‍काल मूल्यांकन कार्य रोक दिया है। मूल्यांकन कार्य बंद करने के बाद यहां सैनिटाइजेशन (Sanitization) का कार्य किया जा रहा है।

BAREILLY: एमजेपीआरयू मूल्यांकन केंद्र पर एक परीक्षक में कोरोना की पुष्‍टि, मूल्यांकन कार्य हुआ बंदविश्वविद्यालय की ओर से लॉकडाउन में कॉपियां चेक करने को लेकर शिक्षकों ने पहले ही इसका विरोध किया था। इस दौरान दूसरे जिलों से परीक्षकों के आने से संक्रमण का खतरा (Risk of infection) बना रहता है। यहां मूल्यांकन केंद्र पर कॉपियां जांचने के लिए मुरादाबाद से एक परीक्षक भी आ रहे थे। कुछ दिन पहले थर्मल स्कैनिंग (Thermal scanning) में जांच के दौरान तेज बुखार निकला तो उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। परीक्षक ने मुरादाबाद जाकर कोरोना की जांच कराई तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) निकली। इसकी सूचना मिलते ही विवि प्रशासन ने मंगलवार से तत्काल मूल्यांकन का कार्य बंद करा दिया।

http://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: एमजेपीआरयू मूल्यांकन केंद्र पर एक परीक्षक में कोरोना की पुष्‍टि, मूल्यांकन कार्य हुआ बंद

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8