Bareilly: एकेटीयू के छात्र रुहेलखंड की लैबोरेट्री में करेंगे रिसर्च, जानें क्‍या है उद्देश्‍य 

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र अब रुहेलखंड की लैबोरेट्री (Laboratory) में रिसर्च करेंगे। इसके लिए रुहेलखंड लैबोरेट्री एंड रिसर्च सेंटर परसाखेड़ा और एकेटीयू के बीच समझौता (agreement) हुआ है। यह एकेटीयू का किसी प्राइवेट लैब (Private lab) के साथ पहला समझौता है। रुहेलखंड लैबोरेट्री एंड रिसर्च सेंटर (Rohilkhand Laboratory and Research Center)
 | 
Bareilly: एकेटीयू के छात्र रुहेलखंड की लैबोरेट्री में करेंगे रिसर्च, जानें क्‍या है उद्देश्‍य 

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र अब रुहेलखंड की लैबोरेट्री (Laboratory) में रिसर्च करेंगे। इसके लिए रुहेलखंड लैबोरेट्री एंड रिसर्च सेंटर परसाखेड़ा और एकेटीयू के बीच समझौता (agreement) हुआ है। यह एकेटीयू का किसी प्राइवेट लैब (Private lab) के साथ पहला समझौता है।
Bareilly: एकेटीयू के छात्र रुहेलखंड की लैबोरेट्री में करेंगे रिसर्च, जानें क्‍या है उद्देश्‍य 
रुहेलखंड लैबोरेट्री एंड रिसर्च सेंटर (Rohilkhand Laboratory and Research Center) के समूह निदेशक घनश्याम खंडेलवाल ने बताया कि यह लैब उत्तर प्रदेश के सभी प्रकार के खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता की जांच (quality check) आसान दरों पर करने के उद्देश्य से स्थापित की गई है। खाद्य पदार्थों (Food items) की गुणवत्ता में किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए। 

वहीं एकेटीयू के कुलपति डॉ. विनय पाठक ने कहा कि लैब सभी मानकों (All standards) पर खरी उतरी है। इस दौरान निदेशक मंडल से डॉ. आरपी सिंह, स्वाति खंडेलवाल, डॉ. प्राची श्रीवास्तव और विश्व विद्यालय की तरफ से प्रोफेसर विनीत कंसल, डॉ. आयुष श्रीवास्तव मौजूद रहे।
                          http://www.narayan98.co.in/
Bareilly: एकेटीयू के छात्र रुहेलखंड की लैबोरेट्री में करेंगे रिसर्च, जानें क्‍या है उद्देश्‍य                         https://youtu.be/yEWmOfXJRX8