BAREILLY: ईद के चांद को लेकर जारी किया हेल्‍पलाइन नंबर, जमात के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने की ये अपील

बरेली की दरगाह आला हजरत स्थित मरकजी रुयते हिलाल कमेटी ने ईद के चांद को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। कमेटी ने कहा है कि देश के किसी भी शहर में चांद देखने पर मरकज को सूचना दी जाए। मरकजी दारुल कजा की तरफ से मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारुकी ने ईद के चांद की
 | 
BAREILLY: ईद के चांद को लेकर जारी किया हेल्‍पलाइन नंबर, जमात के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने की ये अपील

बरेली की दरगाह आला हजरत स्थित मरकजी रुयते हिलाल कमेटी ने ईद के चांद को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। कमेटी ने कहा है कि देश के किसी भी शहर में चांद देखने पर मरकज को सूचना दी जाए।
BAREILLY: ईद के चांद को लेकर जारी किया हेल्‍पलाइन नंबर, जमात के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने की ये अपील
मरकजी दारुल कजा की तरफ से मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारुकी ने ईद के चांद की शहादत को लेकर मरकजी रुयते हिलाल कमेटी का हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जमात रजा-ए-मुस्तफा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया जैसे रमजान पर हेल्प लाईन नम्बर जारी किया था। वैसे ही ईद के चांद की शहादत को लेकर भी हेल्प लाईन नम्बर जारी किया गया है।
जमात के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां ने तमाम जिलो के काजी और इमामों से अपील की है कि ईद का चांद नजर आते ही मरकजी रुयते हिलाल कमेटी से राब्ता करें। अगर ईद का चांद नज़र आता है तो 24 मई को ईद मनाई जायेगी और अगर चांद नजर नहीं आता और कोई शरई शहादत भी नहीं मिलती है तो रमजान का महीना 30 दिन का मानते हुए 25 मई को ईद मनाई जायेगी। मरकजी दारुल इफ्ता के मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारुकी ने साफ़ किया कि मोबाइल और टेलीफोन पर दी गई ख़बर का शरियत में कोई एतबार नहीं, मोबाइल और टेलीफोन पर मिलने वाली ख़बर सिर्फ़ ख़बर है शहादत नहीं है।

इन हेल्पलाइन नंबर पर दें सूचना
सलमान मियां- 8126500700
मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारुकी- 9411090486
कारी कजिम- 9548291535
मौलाना सैय्यद अजीमुद्दीन- 9808800888
मौलाना गुलाम मुरतजा- 9119016368