BAREILLY: ईट भट्टे पर काम कर रहे सात मजदूरों को लगा करंट, एक की मौत

बरेली: बिथरी चैनपुर क्षेत्र में शाहनी ईट भट्टे पर गुरुवार को सात मजदूर काम कर रहे थे। कोयला तोड़ते समय किसी तरह वहां करंट उतर आया। जिसकी वजह से वहां काम कर रहे सभी सात मजदूरों को करंट लग गया। एक की गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल (District Hospital) लाया गया, जहां डॉक्टर ने
 | 
BAREILLY: ईट भट्टे पर काम कर रहे सात मजदूरों को लगा करंट, एक की मौत

बरेली: बिथरी चैनपुर क्षेत्र में शाहनी ईट भट्टे पर गुरुवार को सात मजदूर काम कर रहे थे। कोयला तोड़ते समय किसी तरह वहां करंट उतर आया। जिसकी वजह से वहां काम कर रहे सभी सात मजदूरों को करंट लग गया। एक की गंभीर हालत होने पर जिला अस्‍पताल (District Hospital) लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

BAREILLY: ईट भट्टे पर काम कर रहे सात मजदूरों को लगा करंट, एक की मौत
प्रतीकात्मक फोटो

मृतक 21 वर्षीय संदीप पुत्र नेत्रपाल बिथरी चैनपुर के गांव परसपुर का निवासी था। जिसे भट्टा मालिक (Kiln owner) ने ईंट के भट्टा पर काम करने को बुलाया था। मालिक के बुलाने पर संदीप, लेजराम, जेबेन्द्र, सुनील, नन्हे, विकास, रंजीत सभी मजदूर काम करने को सुबह भट्टे पर पहुंच गए। भट्टे के पास कोयला तोड़ने और ईट पकाने के काम हो रहा था। आपको बता दें कि कोयला तोड़ने और ईट पकाने का काम बिजली से होता है।

कोयला तोड़ते समय वहीं सातों मजदूर करंट की चपेट में आ गए। जिसमें संदीप नाम के युवक की हालत ज्यादा गंभीर हो गई। वहां मौजूद सहयोगियों ने संदीप को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्‍पताल लाने पर डॉक्टर (Doctor) ने युवक को उसे मृत घोषित करार दिया।