Bareilly: इस सोसाइटी के सदस्यों ने प्रवासी मजदूरों के लिए किया ये काम, देखकर मजदूर हो गए खुश

संकट की इस घड़ी में प्रवासी मजदूर (migrant labour) भूखे प्यासे ट्रेन व बसों (trains and buses) से अपने जिले पहुंच रहे हैं। इसी के चलते आज सर्जन वेलफेयर सोसायटी (Srajan Welfare Society) के पदाधिकारियों ने फतेहगंज में बसों से पहुंचे प्रवासी मजदूरों को खाने के पैकेट, पानी की बोतल, नमकीन, बिस्किट, जूस आदि खाद्य
 | 
Bareilly: इस सोसाइटी के सदस्यों ने प्रवासी मजदूरों के लिए किया ये काम, देखकर मजदूर हो गए खुश

संकट की इस घड़ी में प्रवासी मजदूर (migrant labour) भूखे प्यासे ट्रेन व बसों (trains and buses) से अपने जिले पहुंच रहे हैं। इसी के चलते आज सर्जन वेलफेयर सोसायटी (Srajan Welfare Society) के पदाधिकारियों ने फतेहगंज में बसों से पहुंचे प्रवासी मजदूरों को खाने के पैकेट, पानी की बोतल, नमकीन, बिस्किट, जूस आदि खाद्य सामग्री बाटी।
Bareilly: इस सोसाइटी के सदस्यों ने प्रवासी मजदूरों के लिए किया ये काम, देखकर मजदूर हो गए खुश
सर्जन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना ने बताया कि हम लोग तो अपने घरों में तमाम चीजें बना कर खा रहे हैं, लेकिन प्रवासी मजदूरों को इस समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस देखते हुए हमारी संस्था ने निर्णय लिया है कि जो प्रवासी मजदूर बरेली से गुजर रहे हैं, उनके लिए कुछ व्यवस्था की जाए। जिससे उनकी मुसीबतों का थोड़ा तो समाधान हो सके। हालांकि सरकार उनके लिए काफी व्यवस्थाएं कर रही है।