BAREILLY: इस समारोह में सभी जिलों के कलाकारों को किया गया सम्‍मानित

बरेली: एक ऐसा होली (Holi) मिलन समारोह जहां सभी जिलों (Districts) के कलाकारों (Artists) को आमंत्रित किया गया। कासगंज कला परिवार ने एक होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश (UP) के सभी जिलों के कलाकारों को आमंत्रित किया। कलाकार वेलफेयर सोसायटी रजि (Artist Welfare Society Regi) बरेली, उत्तर प्रदेश के संस्थापक
 | 
BAREILLY: इस समारोह में सभी जिलों के कलाकारों को किया गया सम्‍मानित

बरेली: एक ऐसा होली (Holi) मिलन समारोह जहां सभी जिलों (Districts) के कलाकारों (Artists) को आमंत्रित किया गया। कासगंज कला परिवार ने एक होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश (UP) के सभी जिलों के कलाकारों को आमंत्रित किया। कलाकार वेलफेयर सोसायटी रजि (Artist Welfare Society Regi) बरेली, उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष अमरीश कठेरिया एडवोकेट की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि कासगंज के चेयरमैन (Chairman) को आमंत्रित किया गया ।
BAREILLY: इस समारोह में सभी जिलों के कलाकारों को किया गया सम्‍मानितसोसायटी अध्यक्ष अमरीश कठेरिया के साथ डॉ. जितेंद्र मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष, राजेंद्र गुलाटी प्रदेश कोषाध्यक्ष, प्रदोष शर्मा प्रदेश संगठन मंत्री, अनंत मिश्रा, आशीष रावत, बदायूं जिला अध्यक्ष नरेंद्र राघव, उपाध्यक्ष बबिता, उपाध्यक्ष अनिल ब्रज के साथ होली मिलन समारोह में गए। कला वेलफेयर सोसाइटी की शाखा कासगंज के जिला अध्यक्ष किशन गौड़ ने सभी जिलों से आए हुए कलाकारों का फूल मालाओं के से स्वागत किया। सभी जिलों से आए हुए कलाकारों ने होली गीत गाकर  इस समारोह में  सभी का मन मोह लिया। समारोह में अमरीश कठेरिया दूर-दूर से आए हुए कलाकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।