Bareilly: इस बहाने होलसेल की दुकानों पर जा रहे लोग, देखकर प्रशासन भी रह गया हैरान

कई दिनों से जारी लॉकडाउन (Lockdown) के कारण शहर की कई दुकानों में सामान खत्म होने के कगार पर है। जिसे देखते हुए बरेली के डीएम नितीश कुमार ने श्यामगंज बाजार (Shyamganj market) में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खाद्य पदार्थों की होलसेल दुकानें (wholesale shops) खोलने की अनुमति दी थी। इन
 | 
Bareilly: इस बहाने होलसेल की दुकानों पर जा रहे लोग, देखकर प्रशासन भी रह गया हैरान

कई दिनों से जारी लॉकडाउन (Lockdown) के कारण शहर की कई दुकानों में सामान खत्म होने के कगार पर है। जिसे देखते हुए बरेली के डीएम नितीश कुमार ने श्यामगंज बाजार (Shyamganj market) में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खाद्य पदार्थों की होलसेल दुकानें (wholesale shops) खोलने की अनुमति दी थी। इन दुकानों से सिर्फ मोहल्लों और कॉलोनी की दुकानदार ही खाद्य पदार्थ खरीद सकते हैं। लेकिन श्यामगंज में आज का नजारा देखकर पुलिस प्रशासन हैरान रह गया।
Bareilly: इस बहाने होलसेल की दुकानों पर जा रहे लोग, देखकर प्रशासन भी रह गया हैरान
आज श्यामगंज में देखा गया है कि कुछ लोग पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहे हैं। लोग दवाई के पर्चे दिखाकर होलसेल की दुकानों पर खरीदारी करने जा रहे हैं। जिसको लेकर पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित करके कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। वहीं होलसेल के दुकानदार (shopkeeper) राहुल अग्रवाल का कहना है कि हम लोगों को रिटेल का सामान नहीं दे रहे हैं। क्योंकि ऐसे में प्रशासन उन लोगों पर तो कार्रवाई करेगा ही साथ में हमें भी जेल भेज देगा।

यहाँ भी पढ़े

Lockdown: 3 मई के बाद भी जारी रह सकता है लॉकडाउन, इन राज्यों ने दिए संकेत