BAREILLY: इसके जरिये भेजी जायेगी श्रमिकों के खातों में राशि

बरेली: उत्तर प्रदेश भवन निर्माण एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण योजना (UP Building Construction and Construction Workers Welfare Scheme) के तहत जिले (District) में लगभग 70 हजार श्रमिक पंजीकृत (Registered) हैं। जिनको प्रदेश सरकार (State Government) द्वारा एक-एक हजार रुपये त्वरित अनुदान (Quick grant) की घोषणा की है। अनुदान की राशि डीबीटी (DBT) के जरिए सीधे
 | 
BAREILLY: इसके जरिये भेजी जायेगी श्रमिकों के खातों में राशि

बरेली: उत्तर प्रदेश भवन निर्माण एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण योजना (UP Building Construction and Construction Workers Welfare Scheme) के तहत जिले (District) में लगभग 70 हजार श्रमिक पंजीकृत (Registered) हैं। जिनको प्रदेश सरकार (State Government) द्वारा एक-एक हजार रुपये त्वरित अनुदान (Quick grant) की घोषणा की है। अनुदान की राशि डीबीटी (DBT) के जरिए सीधे श्रमिकों (Laborer) के खातों (Accounts) में भेजी जाएगी। 
BAREILLY: इसके जरिये भेजी जायेगी श्रमिकों के खातों में राशिशासन के निर्देशों के बाद जिले का श्रम विभाग (Labour Department) निर्माण श्रमिकों का डाटा (Data) तैयार करने में जुटा है। विभागीय जानकारी के अनुसार फिलहाल करीब 50 हजार निर्माण श्रमिकों का पंजीयन (Registration) ही अपडेट है। जिनका डाटा विभाग की और से 31 मार्च तक शासन को भेज दिया जाएगा। उपायुक्त श्रम अनुपमा गौतम ने बताया कि जिन निर्माण श्रमिकों का पंजीयन अपडेट (Update) नहीं है, वह जिले के किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर तत्काल अपना पंजीयन अपडेट करा सकते हैं। बिना अपग्रेडेशन के कोई भी डाटा फॉरवर्ड (Forward) नहीं होगा।