Bareilly: इन लोगों का काटा जाएगा बिजली कनेक्शन, कहीं आप भी तो नहीं है इसके दायरे में

बिजली विभाग (electricity department) ने अब लंबे समय से बिल न जमा करने वालों पर तंजा कसा है। ब्रेकडाउन (breakdown) को कम करने के लिए बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी ने बिलों की शत-प्रतिशत वसूली कराने के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की है। उपखंड अधिकारी (subdivision officer) सौरभ शाक्य ने बताया ऊर्जा मंत्री ने
 | 
Bareilly: इन लोगों का काटा जाएगा बिजली कनेक्शन, कहीं आप भी तो नहीं है इसके दायरे में

बिजली विभाग (electricity department) ने अब लंबे समय से बिल न जमा करने वालों पर तंजा कसा है। ब्रेकडाउन (breakdown) को कम करने के लिए बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी ने बिलों की शत-प्रतिशत वसूली कराने के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की है।

उपखंड अधिकारी (subdivision officer) सौरभ शाक्य ने बताया ऊर्जा मंत्री ने प्रत्येक फीडर पर 15 फीसद से कम ब्रेकडाउन किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसलिए डिग्री कॉलेज फीडर पर सुधीर कुमार, तहसील फीडर पर जितेंद्र श्रीवास, मौजमपुर फीडर पर मनीष सिंह, फर्स्ट पॉइंट तथा हिंदू पट्टी पर प्रेम सिंह, पिपरौली तथा डभौरा फीडर पर आशीष पाल, बंधा तथा शिवदासपुर ग्रामीण फीडर पर अमित कुमार व बमनुआ एवं बंथरा फीडर पर रोहित कुमार को नोडल अधिकारी (nodal Officer) बनाया गया है। सभी को 50 हजार रुपये से ऊपर के बकायेदारों का बिजली कनेक्शन (electricity connection) काटकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है।
                   http://www.narayan98.co.in/
Bareilly: इन लोगों का काटा जाएगा बिजली कनेक्शन, कहीं आप भी तो नहीं है इसके दायरे में                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8