BAREILLY: आला हजरत ट्रस्ट और युवा बरेली सेवा क्लब ने चलायी ये अनोखी मुहिम

बरेली: आला हजरत ट्रस्ट (Ala Hazrat Trust) और युवा बरेली सेवा क्लब (Youth Bareilly Service Club) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के मददेनज़र एक जागरूकता अभियान (Awareness Campaign) चलाया। ट्रस्ट के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर (National Media Coordinator) चगेंज़ खान ने और युवा बरेली सेवा क्लब के अध्यक्ष गुलफाम अंसारी ने बताया कि आज हमारी टीम
 | 
BAREILLY: आला हजरत ट्रस्ट और युवा बरेली सेवा क्लब ने चलायी ये अनोखी मुहिम

बरेली: आला हजरत ट्रस्ट (Ala Hazrat Trust) और युवा बरेली सेवा क्लब (Youth Bareilly Service Club) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के मददेनज़र एक जागरूकता अभियान (Awareness Campaign) चलाया। ट्रस्ट के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर (National Media Coordinator) चगेंज़ खान ने और युवा बरेली सेवा क्लब के अध्यक्ष गुलफाम अंसारी ने बताया कि आज हमारी टीम (Team) ने पुराना शहर की घनी आबादी वाले क्षेत्रों और कम शिक्षा वाले क्षेत्रों के आलावा मैरिज हॉल (Marriage Hall) के स्वामी से सम्पर्क कर के मैरिज हॉल के बाहर कोरोना वायरस से बचाव के पम्पलेट (Pamphlet) बांटे व चिपकाए।
BAREILLY: आला हजरत ट्रस्ट और युवा बरेली सेवा क्लब ने चलायी ये अनोखी मुहिमचगेज़ खान ने बताया कि यह एक ऐसा वायरस है जिसकी अभी कोई वैक्सीन (Vaccine) नहीं बनी है इसकी एक मात्र दवा इससे बचाव के दिशा निर्देश (Guidelines) ही है। हम सबको इससे मिलकर लड़ना है। इसके बाद गुलफाम अंसारी ने कहा कि यह एक दैवीय आपदा (Natural Disaster) है इससे घबराने की बजाए इससे बचाव की आवश्यकता है। खासकर घनी आबादी वाले लोग इस पर अधिक ध्यान दें।
BAREILLY: आला हजरत ट्रस्ट और युवा बरेली सेवा क्लब ने चलायी ये अनोखी मुहिमआला हज़रत ट्रस्ट और युवा बरेली क्लब के दो-दो सदस्य अलग अलग मुहल्लों में जाकर लोगों को जागरूक किया व पम्पेलेंट चस्पा किए। इन इलाकों में मुख्य रूप से चक महमूद, सकलैन नगर, लोधी टोला, हजियापुर, रबड़ी टोला, काकर टोला, इनायतगंज बज़रिया,अब्बास नगर, जगतपुर, कोट, सहसवानी टोला, बुखारपुरा सहित अनेक घनी आबादी वाले क्षेत्रों में जाकर जागरूक किया। इस मौके पर मुख्यरूप से गुलफाम अंसारी, चगेंज़ खान, डा. शाहवेज़ अंसारी, डा. अहमद, गौरव सिंह, विक्रम सिंह, लोकेनद्र शर्मा, ज़ुबैर खान, ताहिर अली, शाहवेज़, आदिल यार खान सहित सभी लोग मौजूद रहे।