BAREILLY: आज बाजार खुलते ही उमड़ पड़ी इतनी भीड़ कि व्यापारियों को ही बुलानी पड़ी पुलिस

लगातार दो महीने लॉकडाउन (lockdown) जारी रहने के कारण सरकार ने लॉकडाउन 4 में कुछ राहत दी थी। जिसमें बाजार (market) खुलने की भी राहत शामिल थी। इसी के चलते आज बरेली में जब बाजार खुली तो भीषण जाम लग गया। पूरी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) की धज्जियां उड़ गईं। लोग बिना मास्क
 | 
BAREILLY: आज बाजार खुलते ही उमड़ पड़ी इतनी भीड़ कि व्यापारियों को ही बुलानी पड़ी पुलिस

लगातार दो महीने लॉकडाउन (lockdown) जारी रहने के कारण सरकार ने लॉकडाउन 4 में कुछ राहत दी थी। जिसमें बाजार (market) खुलने की भी राहत शामिल थी। इसी के चलते आज बरेली में जब बाजार खुली तो भीषण जाम लग गया। पूरी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) की धज्जियां उड़ गईं। लोग बिना मास्क के ही खरीदारी करने निकल पड़े। बटलर प्लाजा (Butler Plaza) में तो गाड़ी खड़ी करने की जगह ही नहीं बची।
BAREILLY: आज बाजार खुलते ही उमड़ पड़ी इतनी भीड़ कि व्यापारियों को ही बुलानी पड़ी पुलिस
सरकार के निर्देशानुसार बाजार खुल गया है। जिसमें आज बटलर प्लाजा में सबसे ज्यादा खराब स्थिति मिली। बता दें कि बटलर में 350 दुकानें हैं, जिनमें लगभग 300 दुकानें मोबाइल और कंप्यूटर (mobile and computer) की है। प्रशासन ने इन दुकानों को खोलने के लिए रोस्टर सिस्टम (roster system) जारी किया था। आज सुबह 8 बजे यह दुकाने खुलते ही मोबाइल और कंप्यूटर सही कराने वालों की इतनी भीड़ लग गई कि दुकान बालों को सफाई करने का मौका तक नहीं मिला।

खरीदारी के दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का जरा सा भी ख्याल नहीं रहा। भीड़ बढ़ती देख कर बटलर प्लाजा के व्यापारी भी परेशान हो उठे। उन्होंने पुलिस को फोन कर भीड़ नियंत्रित करने की मांग उठाई। व्यापारियों ने कहा है कि प्रशासन को मोबाइल और कंप्यूटर की दुकानें अलग-अलग दिन खोलने का रोस्टर जारी करना होगा। नहीं तो बटलर में भीड़ को काबू करना मुशिकल होगा।