BAREILLY: आगामी शैक्षणिक सत्र में खुलेंगे 8 नए कॉलेज, कई में बढे़ेगे कोर्स

बरेली: नए शैक्षणिक सत्र (New Academic Session) 2020-21 के लिए बरेली समेत चार जिलों में आठ नए कॉलेज (College) खुलेंगे और पहले से चल रहे 37 कॉलेजों में कुछ नए कोर्स (Course) भी बढ़ाए जाएंगे। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी (MJPRU) प्रशासन की हुई बैठक में इन कॉलेजों को एनओसी (NOC) दे दी है। लेकिन
 | 
BAREILLY: आगामी शैक्षणिक सत्र में खुलेंगे 8 नए कॉलेज, कई में बढे़ेगे कोर्स

बरेली: नए शैक्षणिक सत्र (New Academic Session) 2020-21 के लिए बरेली समेत चार जिलों में आठ नए कॉलेज (College) खुलेंगे और पहले से चल रहे 37 कॉलेजों में कुछ नए कोर्स (Course) भी बढ़ाए जाएंगे। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी (MJPRU) प्रशासन की हुई बैठक में इन कॉलेजों को एनओसी (NOC) दे दी है। लेकिन संबद्धता (Affiliation) मिलने के बाद ही इनका संचालन हो सकेगा।
BAREILLY: आगामी शैक्षणिक सत्र में खुलेंगे 8 नए कॉलेज, कई में बढे़ेगे कोर्सनए कॉलेजों के खुलने व संचालित कॉलेजों में कई अन्य कोर्स चलाने के लिए यूनिवर्सिटी ने आवेदन मांगे थे । इसमें लगभग 66 कॉलेजों ने आवेदन किया था।

यहां शुरू होंगे अन्य कोर्स
बरेली समेत नौ जिलों में पहले से चल रहे कॉलेजों में से 37 कॉलेजों को अतिरिक्त कोर्स चलाने की अनुमति मिल गई है। इसमें तीन बरेली, तीन शाहजहांपुर, चार मुरादाबाद, आठ पीलीभीत, दस बिजनौर, तीन संभल और छह जेपी नगर के कॉलेज शामिल हैं।