Bareilly: अभिभावकों ने कहा सामूहिक रूप से बच्चों के कटवा लेंगे स्कूल से नाम, लेकिन पूरी फीस नहीं करेंगे जमा

लॉकडाउन (lockdown) लगने के बाद से ही स्कूल (School) अभी तक बंद पड़े हैं। जिसके बाद स्कूल प्रशासन अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव बना रहा है। लेकिन लॉकडाउन में कई अभिभावकों की नौकरी जाने से वे फीस (fees) जमा कर पाने में सक्षम नहीं है। इसे देखते हुए अभिभावक संघ की कर्मचारी नगर में
 | 
Bareilly: अभिभावकों ने कहा सामूहिक रूप से बच्चों के कटवा लेंगे स्कूल से नाम, लेकिन पूरी फीस नहीं करेंगे जमा

लॉकडाउन (lockdown) लगने के बाद से ही स्कूल (School) अभी तक बंद पड़े हैं। जिसके बाद स्कूल प्रशासन अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव बना रहा है। लेकिन लॉकडाउन में कई अभिभावकों की नौकरी जाने से वे फीस (fees) जमा कर पाने में सक्षम नहीं है। इसे देखते हुए अभिभावक संघ की कर्मचारी नगर में बैठक हुई है। बैठक में राधा माधव स्कूल के मैसेज की विशेष रूप से चर्चा हुई। कहा कि यदि स्कूल इस तरह के दबाव बनाएंगे तो अभिभावक संघ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।
Bareilly: अभिभावकों ने कहा सामूहिक रूप से बच्चों के कटवा लेंगे स्कूल से नाम, लेकिन पूरी फीस नहीं करेंगे जमा
अध्यक्ष अंकुर सक्सेना ने कहा कि अभी लगभग 5000 अभिभावकों की ऐसी सूची तैयार है जो सामूहिक रूप में स्कूलों से अपने बच्चों के नाम स्वयं कटवा लेंगे। स्कूलों से उनके खर्चों का ब्यौरा मांगा गया था, जिसने दे दिया। उसके खर्चों के हिसाब से अभिभावक पैसा देने को तैयार हैं। मुनाफा एक रुपये का भी नहीं दिया जाएगा। जहां एक तरफ स्कूल जिला प्रशासन से अभिभावकों से फीस दिलवाने की मांग कर रहे हैं। वहीं अभिभावक लॉकडाउन के समय की पूरी फीस न देने की बात कर रहे हैं। ऐसे में दोनों के बीच तनातनी का माहौल बना हुआ है।
                     http://www.narayan98.co.in/
Bareilly: अभिभावकों ने कहा सामूहिक रूप से बच्चों के कटवा लेंगे स्कूल से नाम, लेकिन पूरी फीस नहीं करेंगे जमा                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8