Bareilly: अब बरेली में होगी इन पुलिसकर्मियों की जांच, डीआईजी ने दिए एसएसपी को निर्देश

कोरोना वायरस (Corona Virus) ने दुनिया भर में तबाही मचा रखी है। इसके चलते सरकार ने सभी जिलों की सीमा सील (seal) कर दीं है। केवल आवश्यक चीजों की सप्लाई पर ही छूट है। इस दौरान कुछ ऐसे पुलिसकर्मी भी हैं जो रोजाना अपने जिले से दूसरे जिलों में ड्यूटी (Duty) करने के लिए अप-डाउन
 | 
Bareilly: अब बरेली में होगी इन पुलिसकर्मियों की जांच, डीआईजी ने दिए एसएसपी को निर्देश

कोरोना वायरस (Corona Virus) ने दुनिया भर में तबाही मचा रखी है। इसके चलते सरकार ने सभी जिलों की सीमा सील (seal) कर दीं है। केवल आवश्यक चीजों की सप्लाई पर ही छूट है। इस दौरान कुछ ऐसे पुलिसकर्मी भी हैं जो रोजाना अपने जिले से दूसरे जिलों में ड्यूटी (Duty) करने के लिए अप-डाउन (up-down) करते हैं। जैसे बरेली से रामपुर और मुरादाबाद (Rampur and Moradabad) आने जाने वाले पुलिसकर्मी।
Bareilly: अब बरेली में होगी इन पुलिसकर्मियों की जांच, डीआईजी ने दिए एसएसपी को निर्देश
इन संवेदनशील जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसे देखते हुए अधिकारी अब सक्रिय हो गए हैं। डीआईजी ने अब अपडाउन करने वाले पुलिस कर्मियों की स्क्रीनिंग (screening) के निर्देश दिए हैं। हाल ही में रामपुर और मुरादाबाद में कोरोना के कई केस सामने आए हैं। जिस कारण इन जिलों की स्थिति बहुत खराब हो गई है। बरेली के करीब 100 पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो रोजाना इन जिलों से अपडाउन करते हैं।

इसकी सूचना कल डीआईजी राजेश कुमार पांडे को मिलते ही उन्होंने तुरंत एसएसपी शैलेश कुमार पांडे को इन पुलिसकर्मियों की जांच (test) कराने के निर्देश दे दिए हैं। डीआईजी राजेश कुमार पांडे का कहना है कि सीमाओं पर इन पुलिसकर्मियों की डिटेल नोट (detail note) करने के साथ स्क्रीनिंग भी की जाए।

यहाँ भी पढ़े

COVID-19: यहां कोरोना योद्धा को पिलाया सैनिटाइजर, युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम