BAREILLY: अब इस मॉडल पर चलेंगे राजकीय आईटीआई व पॉलिटेक्निक संस्थान

बरेली: अब आईटीआई (ITI) और पॉलिटेक्निक संस्थान (Polytechnic Institute) पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल (PPP Model) पर होंगे। शासन स्तर पर इसकी सहमति होने के बाद इन संस्थानों के संचालन के लिए सरकार (Government) भवन देगी। स्टाफ व अन्य मशीनरी की व्यवस्था कंपनी को ही करनी होगी। यह व्यवस्था शैक्षणिक सत्र 2021-22 से लागू होगी। बरेली
 | 
BAREILLY: अब इस मॉडल पर चलेंगे राजकीय आईटीआई व पॉलिटेक्निक संस्थान

बरेली: अब आईटीआई (ITI) और पॉलिटेक्निक संस्थान (Polytechnic Institute) पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल (PPP Model) पर होंगे। शासन स्तर पर इसकी सहमति होने के बाद इन संस्थानों के संचालन के लिए सरकार (Government) भवन देगी। स्टाफ व अन्य मशीनरी की व्यवस्था कंपनी को ही करनी होगी। यह व्यवस्था शैक्षणिक सत्र 2021-22 से लागू होगी।
BAREILLY: अब इस मॉडल पर चलेंगे राजकीय आईटीआई व पॉलिटेक्निक संस्थानबरेली मंडल (Bareilly Division) में सरकारी और प्राइवेट समेत 60 आईटीआई 13 पॉलिटेक्निक संस्थान है। आईटीआई के संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण ने बताया कि पूरे मंडल में तीन राजकीय आईटीआई और तीन पॉलीटेक्निक संस्थानों को अगले शैक्षणिक सत्र (Academic session) से पीपीपी मॉडल पर चलाया जाएगा। इसमें एडमिशन मानक तय किए जाएंगे। यहां पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों से फीस सरकारी मानक के अनुसार ही ली जाएगी।

http://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: अब इस मॉडल पर चलेंगे राजकीय आईटीआई व पॉलिटेक्निक संस्थान

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8