BAREILLY: अगर RTO ऑफिस जा रहे हैं तो पढ़ लें ये खबर, अब शुरू हो गया है ये काम 

लॉकडाउन के कारण आरटीओ ऑफिस (RTO Office) में बंद चल रहे ड्राइविंग लाइसेंस का काम आज से शुरू किया जाएगा। इससे पहले यह काम 26 मई से शुरू किया जाना था, परंतु सॉफ्टवेयर अपडेट (software update) के चलते अटक गया। कार्य शुरू होने के बाद पहले चरण में केवल लर्निंग लाइसेंस (Learning license) बनवा चुके
 | 
BAREILLY: अगर RTO ऑफिस जा रहे हैं तो पढ़ लें ये खबर, अब शुरू हो गया है ये काम 

लॉकडाउन के कारण आरटीओ ऑफिस (RTO Office) में बंद चल रहे ड्राइविंग लाइसेंस का काम आज से शुरू किया जाएगा। इससे पहले यह काम 26 मई से शुरू किया जाना था, परंतु सॉफ्टवेयर अपडेट (software update) के चलते अटक गया। कार्य शुरू होने के बाद पहले चरण में केवल लर्निंग लाइसेंस (Learning license) बनवा चुके लोगों को ही स्‍थाई लाइसेंस बनवाने का बुलावा दिया जाएगा।

BAREILLY: अगर RTO ऑफिस जा रहे हैं तो पढ़ लें ये खबर, अब शुरू हो गया है ये काम 

सॉफ्टवेयर अपडेट होने के बाद आज से विभाग पहले चरण में स्थाई डीएल के लंबित आवेदकों (Applicants) का काम किया जाएगा। इसके लिए पुराना स्लॉट (Old Slot) निरस्त कर आवेदकों को मैसेज भेज कर नया स्लॉट दिया जाएगा। इसके लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी। इस दौरान केवल 33 फीसदी आवेदकों को बुलाया जाएगा ताकि सोशल डिस्टेंस (Social distance) बनी रहे। इस दौरान नए लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं किया जाएगा। आरटीओ प्रशासन ने बताया कि इसके पहले चरण में सिर्फ लंबित आवेदनों पर एक काम किया जाएगा। इससे पहले एक फरवरी के बाद समाप्त हो रहे लाइसेंस की वैधता 30 जून तक पढ़ाई गई है।