BAREILLY: स्कूल फीस को लेकर अभिभावक पहुंचे कलेक्ट्रेट और की ये मांग

बरेली: अभिभावक और स्कूल प्रबंधन (School Management) के बीच फीस को लेकर तकरार जारी है। कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के चलते पिछले छह महीने से स्कूल बंद है, लेकिन स्कूल प्रबंधन अभिभावकों पर बच्चों की फीस को लेकर दबाव बना रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई (Online Study) के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।
राष्ट्रीय महिला जागृति मंच ने बुधवार को स्कूल फीस (School Fees) के मुद्दे को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। स्कूल प्रबंधन द्वारा बिल्डिंग फंड ट्यूशन और कई तरह की फीस मांगी जा रही है जोकि गलत है। अभिभावकों का कहना है कि जब बच्चे स्कूल गए हैं नहीं तो फीस क्यों मांगी जा रही है। उन्होंने कहा है कि स्कूल प्रबंधन को नोटिस भेजा जाए कि वे अभिभावकों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्कूल की लॉकडाउन के महीनों की फीस माफ कर दे।
