BAREILLY: श्रमिकों की पुत्रियों को मिलेगी साइकिल, ऐसे करें आवेदन

बरेली: श्रमिकों (Workers) की पुत्रियों को विद्यालय जाने के लिए साइकिलें (Bicycles) दी जाएंगी। श्रम विभाग (Labour Department) पंजीकृत (Registered) निर्माण श्रमिकों की पुत्रियों को विद्यालय जाने के लिए साइकिल की धनराशि देगा। साइकिल की यह धनराशि उन छात्राओं को दी जाएगी जिन्होंने हाई स्कूल या इंटर की परीक्षा पास कर ली है।इसके लिए छात्राओं
 | 
BAREILLY: श्रमिकों की पुत्रियों को मिलेगी साइकिल, ऐसे करें आवेदन

बरेली: श्रमिकों (Workers) की पुत्रियों को विद्यालय जाने के लिए साइकिलें (Bicycles) दी जाएंगी। श्रम विभाग (Labour Department) पंजीकृत (Registered) निर्माण श्रमिकों की पुत्रियों को विद्यालय जाने के लिए साइकिल की धनराशि देगा। साइकिल की यह धनराशि उन छात्राओं को दी जाएगी जिन्होंने हाई स्कूल या इंटर की परीक्षा पास कर ली है।BAREILLY: श्रमिकों की पुत्रियों को मिलेगी साइकिल, ऐसे करें आवेदनइसके लिए छात्राओं को पास की गई कक्षा का रिजल्ट (Result) और जिस कक्षा में प्रवेश लिया है उसकी फीस रसीद (Fee Receipt) और न्यूनतम 50 प्रतिशत तक की उपस्थिति का प्रमाण पत्र (Certificate) प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर (Signature) किया हुआ। इसके बाद साइकिल खरीदने की रसीद लगा कर आवेदन पत्र श्रम विभाग में जमा कराना होगा।

WhatsApp Group Join Now
News Hub