BAREILLY: विश्व परिवार दिवस पर लोगों ने भोजन मंत्र करके किया कुटुंब सहभोज

बरेली: आज विश्व परिवार दिवस (World Family Day) के अवसर पर शांतिकुंज गर्ल्स इंटर कॉलेज में बच्चों और शिक्षकों ने अपने घर पर ही भोजन मंत्र (Bhojan Mantra) के साथ कुटुंब सहभोज कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें बच्चों एवं शिक्षकों ने विद्यालय (School) द्वारा आयोजित इस परंपरागत संस्कार कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस प्रकार के संस्कार युक्त गतिविधि के लिए विद्यालय परिवार (School Family) की सराहना की जा रही है। इस वैश्विक महामारी (Global Epidemic) ने परिवार के बीच की दूरियों को कम करके उन्हें पहले से अधिक मजबूत और संगठित बना दिया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य (Principal) राधिका चंद्र ने बताया कि इस कुटुंब सहभोज संस्कार कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों में विश्व एवं देश को परिवार की तरह मानने की सीख देना है। आज के इस कार्यक्रम (Program) को सफल बनाने के लिए सभी बच्चों, अभिभावकों एवं सभी अध्यापकों के प्रति प्रधानाचार्य ने कृतज्ञता ज्ञापिन की है।
