BAREILLY: लखनऊ से आई टीम ने मलेरिया प्रभावित इलाकों का किया दौरा, चल रहे अभियानों की ली जानकारी

बरेली: लखनऊ से आई टीम ने मलेरिया (Malaria) प्रभावित इलाकों का दौरा किया और वहां चल रहे अभियानों (Campaigns) के बारे में जानकारी ली। टीम ने भमौरा सीएचसी पर पहुंच कर अब तक वहां चल रहे अभियान और मलेरिया के मरीजों के बारे में जानकारी ली। उनके साथ मलेरिया अधिकारी डीआर सिंह (Malaria Officer DR
 | 
BAREILLY: लखनऊ से आई टीम ने मलेरिया प्रभावित इलाकों का किया दौरा, चल रहे अभियानों की ली जानकारी

बरेली: लखनऊ से आई टीम ने मलेरिया (Malaria) प्रभावित इलाकों का दौरा किया और वहां चल रहे अभियानों (Campaigns) के बारे में जानकारी ली। टीम ने भमौरा सीएचसी पर पहुंच कर अब तक वहां चल रहे अभियान और मलेरिया के मरीजों के बारे में जानकारी ली। उनके साथ मलेरिया अधिकारी डीआर सिंह (Malaria Officer DR Singh) भी मौजूद रहे। टीम ने बदायूं जिले के मलेरिया प्रभावित इलाकों का भी दौरा किया।
BAREILLY: लखनऊ से आई टीम ने मलेरिया प्रभावित इलाकों का किया दौरा, चल रहे अभियानों की ली जानकारीलखनऊ से डॉ. अवधेश यादव, डॉ. सुदेश कुमार टीम के साथ सबसे पहले भमौरा पहुंचे। टीम ने वहां मलेरिया नियंत्रण अभियान (Malaria Control Campaign) के बारे में जानकारी ली और आसपास के इलाके के गांव का भी दौरा किया। साथ ही वहां रहने वाले लोगों से बातचीत भी की। उन्होंने लोगों से पूछा कि वहां कब मलेरिया लार्वानाशक दवा का छिड़काव करवाया गया है। इसके बाद टीम बदायूं (Badaun) गई और वहां भी मलेरिया प्रभावित इलाकों में निरीक्षण किया।

http://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: लखनऊ से आई टीम ने मलेरिया प्रभावित इलाकों का किया दौरा, चल रहे अभियानों की ली जानकारी

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

WhatsApp Group Join Now
News Hub