Bareilly: बिहारीपुर हॉटस्पॉट क्षेत्र में डीएम व एसएसपी ने किया दौरा, जरूरी सामान के लिए जारी किए ये नंबर

बिहारीपुर (Biharipur) में मुंबई से लौटे युवक कोरोना पॉजीटिव (Corona positive) मिलने के बाद संक्रमित के घर से 400 मीटर के दायरे को हॉटस्पॉट (hotspot) घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद डीएम नितीश कुमार ने हॉटस्पॉट वाले इलाके में जरूरी सामान की होम डिलीवरी (home delivery) कराए जाने का आदेश दिया था। आज हॉटस्पॉट
 | 
Bareilly: बिहारीपुर हॉटस्पॉट क्षेत्र में डीएम व एसएसपी ने किया दौरा, जरूरी सामान के लिए जारी किए ये नंबर

बिहारीपुर (Biharipur) में मुंबई से लौटे युवक कोरोना पॉजीटिव (Corona positive) मिलने के बाद संक्रमित के घर से 400 मीटर के दायरे को हॉटस्पॉट (hotspot) घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद डीएम नितीश कुमार ने हॉटस्पॉट वाले इलाके में जरूरी सामान की होम डिलीवरी (home delivery) कराए जाने का आदेश दिया था।
Bareilly: बिहारीपुर हॉटस्पॉट क्षेत्र में डीएम व एसएसपी ने किया दौरा, जरूरी सामान के लिए जारी किए ये नंबर
आज हॉटस्पॉट इलाके का जायजा लेने के लिए डीएम नितीश कुमार व एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने वहां तैनात पुलिसकर्मियों को हिदायद दी कि कोई भी घर से बाहर न निकलें। डीएम नितीश कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम (health department team) में घर घर जाकर लगातार चेकअप (check up) कर रही हैं।

अब डीएम नितीश कुमार ने हॉटस्पॉट में जरूरी सामान की आपूर्ति के लिए व्यवस्था बनाई है। जिसमें जरूरी सामान लेने के लिए कुछ नंबर (phone number) जारी किए हैं, जो इस इलाके में खाद्य सामग्री बांट सकेंगे।

सब्जी बेचने वालों में
विक्की 9058193516
गिरीश 7398464869
रामू 9548407810
रंजीत 9997918829
सुनील 6395042459
राजा 7060799450

दूध सप्लाई करने वालों में
मुकेश 6398858366
मोइन खान 8630916351

किराने का सामान सप्लाई करने के लिए
ओम प्रकाश8979779364
राजू 6396663263

WhatsApp Group Join Now
News Hub