BAREILLY: बरेली में खुले पॉक्सो के 3 नए कोर्ट

Bareilly: नाबालिक बच्चों पर हो रहे अपराधों को देखते हुए हाईकोर्ट (High Court) ने बरेली में अब तीन नये पॉक्सो कोर्ट (POCSO Court) की सौगात दी है। इससे बरेली में नाबालिग बच्चों के प्रति हो रहे अपराधों के मामलों की सुनवाई में तेजी आएगी। नाबालिक बच्चों पर हो रहे अपराधों के फैसले के लिए अब बरेली में कुल 4 अदालती सुनवाई करेंगी।
बरेली में अभी तक सभी थाना क्षेत्रों में दर्ज पोक्सो एक्ट के मामलों की सुनवाई विशेष न्यायधीश पॉक्सो एक्ट मयंक चौहान की कोर्ट में होती थी। लेकिन हाईकोर्ट ने पॉक्सो एक्ट के मामलों की संख्या बढ़ते देख अब नई पोक्सो एक्ट की अदालतों को मंजूरी दे दी है। पॉक्सो एक्ट की नई अदालतों में न्यायधीश अभय कृष्ण तिवारी, अमित सिंह और अनिल कुमार सेठ सुनवाई करेंगे। डीसीजी क्राइम (DCG Crime) सुनीति कुमार पाठक ने बताया कि जिले में पॉक्सो एक्ट के करीब दो हजार मामले कोर्ट में विचाराधीन है।
