BAREILLY: बरेली में इन दो इलाकों को किया हॉटस्पॉट घोषित, बैरीकेटिंग भी करा दी गई

कल शाम बरेली पहुंचे दो प्रवासियों (migrants) में कोरोना की पुष्टि हुई है। पॉजिटिव पाया गया एक प्रवासी फरीदपुर के ऊंचा मुहल्ले में रहता है। जबकि दूसरा मरीज भुता के कुआंटाडा के गांव जिगनियासादी कली का निवासी है। दोनों पॉजिटिव मरीज (positive patient) राजस्थान और गुजरात से हाल ही ने बरेली पहुंचे थे। आइवीआरआइ (IVRI)
 | 
BAREILLY: बरेली में इन दो इलाकों को किया हॉटस्पॉट घोषित, बैरीकेटिंग भी करा दी गई

कल शाम बरेली पहुंचे दो प्रवासियों (migrants) में कोरोना की पुष्टि हुई है। पॉजिटिव पाया गया एक प्रवासी फरीदपुर के ऊंचा मुहल्ले में रहता है। जबकि दूसरा मरीज भुता के कुआंटाडा के गांव जिगनियासादी कली का निवासी है। दोनों पॉजिटिव मरीज (positive patient) राजस्थान और गुजरात से हाल ही ने बरेली पहुंचे थे।
BAREILLY: बरेली में इन दो इलाकों को किया हॉटस्पॉट घोषित, बैरीकेटिंग भी करा दी गई
आइवीआरआइ (IVRI) से पॉजिटिव रिपोर्ट (positive report) आते ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम गांव पहुंच गई। एसडीएम विशु राजा ने बताया कि दोनों संक्रमितों को एहतियातन रात में ही आइसोलेट किया जा रहा। 250 मीटर के हॉटस्पॉट में बैरिकेटिंग (barricading) कराई जाएगी। हालांकि सैनिटाइजेशन (sanitization) रात में ही शुरू करवा दिया गया है। इसके साथ ही प्रशासन आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए रविवार को सब्जी, फल, किराना और दूध वालों के नंबरों की लिस्ट भी जारी करेगा।

WhatsApp Group Join Now
News Hub