BAREILLY: बरेली ऑटो रिक्शा चालकों की समस्या पर कमिश्नर रणधीर प्रसाद ने कहा यह

लॉकडाउन के चलते ऑटो चालकों (Auto drivers) के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी है। शहर में चल रहे ऑटो या ई-रिक्शा (E-rickshaw) अधिकतर बैंक से लोन पर हैं। जिसको लेकर ऑटो चालक काफी परेशान हैं। ऑटो न चलने के कारण उनके परिवार का भी नहीं हो रहा है। जिसको लेकर बरेली ऑटो रिक्शा चालक कल्याण सोसायटी के महासचिव गुरुदर्शन सिहं और संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अकील अपने साथियों के साथ कमिश्नर रणधीर प्रसाद से मिले थे और अपनी परेशा नी को साझा किया।
इस पर कमिश्नर रणधीर प्रसाद (Commissioner Randhir Prasad) ने आरटीओ अनिल कुमार को उनकी समस्या का निदान करने के निर्देश दिए। आरटीओ अनिल कुमार ने इसको संज्ञान में लेते हुए नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी ऑटो चालकों की लिस्ट बनाना शुरू कर दिया। यह लिस्ट सरकार को भेजकर उन्हें मानदेय देने की व्यवस्था की जा रही है। इस मौके पर एसोसिएशन (association) के महासचिव गुरुदर्शन ने बताया कि कमिश्नर साहब ने सभी ऑटो चालकों की लिस्ट बनाकर मांगी है। वह सरकार से सभी ऑटो चालक और ई-रिक्शा चालकों अनुदान (Grant) देने की बात की है। जल्द ही शासन से हमारे हित में निर्णय आने की संभावना है।
