Bareilly: पुरानी दुश्मनी के चलते घर में रख दिया बम, युवक गिरफ्तार

बरेली के आंवला में कल रात घर में बम (bomb) रखने की बात सामने आने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बम को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला की जिस घर में बम रखा था उसके मालिक का नाम थान सिंह है, और बम उसके पास
 | 
Bareilly: पुरानी दुश्मनी के चलते घर में रख दिया बम, युवक गिरफ्तार

बरेली के आंवला में कल रात घर में बम (bomb) रखने की बात सामने आने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बम को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला की जिस घर में बम रखा था उसके मालिक का नाम थान सिंह है, और बम उसके पास में रहने वाले दो व्यक्तियों ने रखे थे।
Bareilly: पुरानी दुश्मनी के चलते घर में रख दिया बम, युवक गिरफ्तार
एसएसपी (SSP) शैलेश कुमार पांडे देश का खुलासा करते हुए बताया कि बम रखने वालों का नाम बबलू और जयवीर है। कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन दोनों ने बताया कि यह बम उसी गांव का रहने वाला अलीम बनाता है। और हम लोगों ने इसलिए रखा ताकि थान सिंह कहीं न कहीं फस जाए। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि थान सिंह और बबलू, जयवीर का पुराना कोई झगड़ा हुआ था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
                    http://www.narayan98.co.in/
Bareilly: पुरानी दुश्मनी के चलते घर में रख दिया बम, युवक गिरफ्तार                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

WhatsApp Group Join Now
News Hub