Bareilly: पास बनवाने के लिए लगी कलेक्ट्रेट पर भीड़, पुलिस ने सिखाया सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ

बरेली में लगभग लगातार छह हफ्तों से लॉकडाउन (Lockdown) जारी है। जिस कारण पूरे जिले में लोग फंसे हुए हैं। ऐसे में किसी को अपने घर जाना है या किसी के बच्चे बाहर शहरों में फंसे हुए हैं। अपनी इन परेशानियों का हल करने के लिए लोग लगातार कलेक्ट्रेट (collectorate) पर इकट्ठे हो रही है।
 | 
Bareilly: पास बनवाने के लिए लगी कलेक्ट्रेट पर भीड़, पुलिस ने सिखाया सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ

बरेली में लगभग लगातार छह हफ्तों से लॉकडाउन (Lockdown) जारी है। जिस कारण पूरे जिले में लोग फंसे हुए हैं। ऐसे में किसी को अपने घर जाना है या किसी के बच्चे बाहर शहरों में फंसे हुए हैं। अपनी इन परेशानियों का हल करने के लिए लोग लगातार कलेक्ट्रेट (collectorate) पर इकट्ठे हो रही है। जिसकी वजह से सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) की धज्जियां उड़ रही हैं।
Bareilly: पास बनवाने के लिए लगी कलेक्ट्रेट पर भीड़, पुलिस ने सिखाया सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ
वहीं आज भी काफी संख्या में लोग मैनुअल पास (manual pass) बनवाने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंच गए। लेकिन पास बनवाने के चक्कर में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी भूल गए। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस फोर्स (Police force) को बुलवा लिया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का अच्छे से पाठ पढ़ाया। लेकिन वहां मौजूद लोगों से बात करने पर उनके अंदर का दर्द भी छलक पड़ा। उन्होंने बताया कि हम लोग पहले से ही परेशान हैं। सुबह से धूप में खड़े होकर पास के लिए फरियाद कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
News Hub