Bareilly: दिव्या मित्तल के बाद अब जोगेंद्र सिंह बने बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष

बरेली विकास प्राधिकरण (Bareilly Development Authority) की उपाध्यक्ष दिव्या मित्तल के स्थानांतरण के बाद खाली हुई बरेली विकास प्राधिकरण की कुर्सी पर शासन ने अब जोगेंद्र सिंह की नियुक्ति की है। जोगेंद्र अब तक कानपुर देहात के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे। बता दें कि जोगिंदर सिंह 2015 बैच के आईएएस अधिकारी
 | 
Bareilly: दिव्या मित्तल के बाद अब जोगेंद्र सिंह बने बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष

बरेली विकास प्राधिकरण (Bareilly Development Authority) की उपाध्यक्ष दिव्या मित्तल के स्थानांतरण के बाद खाली हुई बरेली विकास प्राधिकरण की कुर्सी पर शासन ने अब जोगेंद्र सिंह की नियुक्ति की है। जोगेंद्र अब तक कानपुर देहात के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे। बता दें कि जोगिंदर सिंह 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

31 वर्षीय जोगेंद्र सिंह ने बीटेक के बाद 2015 में आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। जिसके बाद वह हमीरपुर और अलीगढ़ में बतौर एसडीएम और जॉइंट मजिस्ट्रेट (SDM and Joint Magistrate) पद पर तैनात रहे हैं। इसके बाद उनको कानपुर देहात में मुख्य विकास अधिकारी पर पोस्टिंग दी गई और अब उनको बरेली विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। जोगिंदर सिंह की गिनती तेज तर्रार युवा IAS अधिकारियों में की जाती है। पूर्व उपाध्यक्ष दिव्या मित्तल के अधूरे कार्यो को पूरा करने और शहर में अवैध निर्माण को लगाम लगाने की चुनौती अब इनके सामने होगी।
                    http://www.narayan98.co.in/
Bareilly: दिव्या मित्तल के बाद अब जोगेंद्र सिंह बने बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

WhatsApp Group Join Now