BAREILLY: डीएम के बाद अब उनकी मां व ड्राइवर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
बरेली: डीएम नीतीश कुमार (DM Nitish Kumar) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें भोजीपुरा के कोविड एल-2 हॉस्पिटल (Covid L-2 Hospital) में भर्ती कराया गया है। इसके बाद डीएम के घर के लोगों व ऑफिस के अन्य स्टाफ की जांच कराई गई। जिसमें डीएम की मां व ड्राइवर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
Sep 8, 2020, 14:10 IST
|

बरेली: डीएम नीतीश कुमार (DM Nitish Kumar) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें भोजीपुरा के कोविड एल-2 हॉस्पिटल (Covid L-2 Hospital) में भर्ती कराया गया है। इसके बाद डीएम के घर के लोगों व ऑफिस के अन्य स्टाफ की जांच कराई गई। जिसमें डीएम की मां व ड्राइवर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

डीएम नीतीश कुमार के ड्राइवर की रिपोर्ट एंटीजन टेस्ट (Antigen Test) में पॉजिटिव आई थी। सीएमओ डॉ. विनीत शुक्ल ने बताया कि एंटीजन जांच में संक्रमित मिलने के बाद अब आरटीपीसीआर जांच (RTPCR Test) कराई जाएगी। फिलहाल ड्राइवर में कोई भी लक्षण न पाए जाने के कारण, उन्हें घर में ही आइसोलेट (Isolate) किया गया है।

WhatsApp Group
Join Now