Bareilly: जिले में गोबर से बनेगी खाद, यह कंपनी बना रही है जैविक खाद
बरेली जिला पर्यावरण सुरक्षा पर काफी ध्यान दे रहा है। इसी के चलते बरेली में अब कान्हा पशु आश्रम में गोबर से जैविक खाद (bio fertilizer) बननी शुरू हो गई। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने हरी झंडी दिखाकर खाद की पहली खेप रवाना की है। कान्हा उपवन में पशुओं मल-मूत्र के निस्तारण के लिए प्लांट
Oct 9, 2020, 21:04 IST
|

बरेली जिला पर्यावरण सुरक्षा पर काफी ध्यान दे रहा है। इसी के चलते बरेली में अब कान्हा पशु आश्रम में गोबर से जैविक खाद (bio fertilizer) बननी शुरू हो गई। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने हरी झंडी दिखाकर खाद की पहली खेप रवाना की है।
कान्हा उपवन में पशुओं मल-मूत्र के निस्तारण के लिए प्लांट लगाया गया है। इस प्लांट की क्षमता 50 मीट्रिक टन (metric ton) है। प्लांट का संचालन इंडियन एग्रो आर्गेनिक फर्म (Indian Agro Organic Firm) कर रही है। यही खाद की बिक्री भी करेगी।
http://www.narayan98.co.in/
https://youtu.be/yEWmOfXJRX8pa

WhatsApp Group
Join Now