Bareilly: जारी हुई नई गाइडलाइन, संक्रमित मिलने पर इतना एरिया होगा सील

बरेली में कोरोना से निपटने की व्यवस्था पूरी तरह ठप नजर आ रही है। कई जिलों के मुकाबले बरेली में कोरोना वायरस (Corona virus) तेजी से बढ़ रहा है। इसी के साथ लगातार हॉटस्पॉट बनाए जाने वाले नियमों में बदलाव किए जा रहे हैं। अब नए नियम के अनुसार कोरोना मरीज मिलने पर 250 मीटर
 | 
Bareilly: जारी हुई नई गाइडलाइन, संक्रमित मिलने पर इतना एरिया होगा सील

बरेली में कोरोना से निपटने की व्यवस्था पूरी तरह ठप नजर आ रही है। कई जिलों के मुकाबले बरेली में कोरोना वायरस (Corona virus) तेजी से बढ़ रहा है। इसी के साथ लगातार हॉटस्पॉट बनाए जाने वाले नियमों में बदलाव किए जा रहे हैं। अब नए नियम के अनुसार कोरोना मरीज मिलने पर 250 मीटर के स्थान पर 100 का दायरा ही हॉटस्पॉट (hotspot) घोषित किया जाएगा। ऐसे में, पूरी गली नहीं सिर्फ संक्रमित का घर ही सील किया जाएगा।
Bareilly: जारी हुई नई गाइडलाइन, संक्रमित मिलने पर इतना एरिया होगा सील
बता दें कि शुरुआत में संक्रमित के घर से 250 मीटर का एरिया हॉटस्पॉट बनाकर 500 मीटर का एरिया सील किया जाता था। दो से ज्यादा पॉजिटिव (positive) निकलने पर इलाके को कंटेन्मेंट जोन (containment zone) घोषित किया जाता ‌था। इसमें पुलिस तैनात रहती थी। लोगों के आने-जाने पर पाबंदी लगती थी। मगर, अब नए नियमों में ढील दी गई है।
Bareilly: जारी हुई नई गाइडलाइन, संक्रमित मिलने पर इतना एरिया होगा सील
सीएमओ डॉ. वीके शुक्ल ने बताया कि शासन की गाइडलाइन (guidelines) में फेरबदल होने के बाद कंटेन्मेंट जोन का दायरा अब 100 मीटर में सीमित रहेगा। बता दें कि जिले में 3500 से अधिक कोरोना संक्रमित हैं। इनमें 2200 से अधिक फिलहाल सक्रिय केस हैं। 70 से अधिक कंटेन्मेंट जोन हैं। रोजाना नए कोरोना संक्रमित मिलने पर कंटेन्मेंट जोन बढ़ते जा रहे हैं।
                          http://www.narayan98.co.in/
Bareilly: जारी हुई नई गाइडलाइन, संक्रमित मिलने पर इतना एरिया होगा सील                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

WhatsApp Group Join Now
News Hub