BAREILLY: अब से शिक्षकों को स्कूल में पूरे दिन करने होंगे ये कार्य, जारी की गई कार्य प्रणाली

बरेली: कोरोना के समय में स्कूलों (Schools) से शैक्षणिक कार्य भले ही न चल रहा हो, लेकिन शिक्षकों (Teachers) को स्कूल जाना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में शिक्षक यह समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्हें स्कूल में क्या करना चाहिए। शिक्षकों की इस चिंता को दूर करते हुए एसआरजी डॉ. अनिल चौबे
 | 
BAREILLY: अब से शिक्षकों को स्कूल में पूरे दिन करने होंगे ये कार्य, जारी की गई कार्य प्रणाली

बरेली: कोरोना के समय में स्कूलों (Schools) से शैक्षणिक कार्य भले ही न चल रहा हो, लेकिन शिक्षकों (Teachers) को स्कूल जाना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में शिक्षक यह समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्हें स्कूल में क्या करना चाहिए। शिक्षकों की इस चिंता को दूर करते हुए एसआरजी डॉ. अनिल चौबे (SRG Dr. Anil Chaubey) ने एक कार्य प्रणाली तैयार की है।

http://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: अब से शिक्षकों को स्कूल में पूरे दिन करने होंगे ये कार्य, जारी की गई कार्य प्रणाली

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

इस कार्यप्रणाली में स्कूल खुलने के समय से लेकर छुट्टी तक, कब क्या करना है सब कुछ बताया गया है। साथ ही शिक्षकों को हर दिन अपनी रिपोर्ट (Report) अपने संकुल प्रभारी को भी सौंपनी होगी। एसआरजी डॉ. अनिल चौबे ने बताया कि जब कई शिक्षकों की शिकायतें पहुंची, तो उन्होंने दैनिक कार्य प्रणाली बनाने का फैसला लिया। उन्होंने बताया कि शिक्षक दिन भर में जो भी कार्य करेंगे उसकी रिपोर्ट उन्हें स्कूल बंद होने से आधा घंटा पहले अपने शकुल प्रभारी को देनी होगी।

WhatsApp Group Join Now
News Hub