Banned Apps: चाइनीज मोबाइल ऐप प्रतिबंध होने के बाद एकेटीयू के छात्र तैयार कर रहे विकल्‍प 

सरकार ने हाल ही में 59 चाइनीज मोबाइल ऐप (Chinese Mobile App) को प्रतिबंधित किया है। यूजर्स अब इनका विकल्प तलाश कर रहे हैं। एकेटीयू (AKTU) के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक का कहना है कि तकनीकी संस्थानों के छात्रों के लिए एक बेहतर अवसर है। वह चाइनीज ऐप का बेहतर व सुरक्षित विकल्प (Better
 | 
Banned Apps: चाइनीज मोबाइल ऐप प्रतिबंध होने के बाद एकेटीयू के छात्र तैयार कर रहे विकल्‍प 

सरकार ने हाल ही में 59 चाइनीज मोबाइल ऐप (Chinese Mobile App) को प्रतिबंधित किया है। यूजर्स अब इनका विकल्‍प तलाश कर रहे हैं। एकेटीयू (AKTU) के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक का कहना है कि तकनीकी संस्थानों के छात्रों के लिए एक बेहतर अवसर है। वह चाइनीज ऐप का बेहतर व सुरक्षित विकल्प (Better and safer option) तैयार कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सबसे बेहतर ऐप बनाने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।
Banned Apps: चाइनीज मोबाइल ऐप प्रतिबंध होने के बाद एकेटीयू के छात्र तैयार कर रहे विकल्‍प 
प्रो. पाठक ने बताया कि देश में टिक-टॉक, यूसी ब्राउज़र, शेयर इट, कैम स्कैनर, जैसे कुछ ऐप भारत में काफी लोकप्रिय हैं। एक डेटा के अनुसार इन ऐप के करीब 119 मिलियन यूजर (User) हैं। उन्होंने बताया कि तकनीकी छात्रों (Technical students) को चाहिए कि वह बेहतर और सुरक्षित ऐप तैयार करें। इस तरह की ऐप बनाकर छात्र बेहतर कमाई भी कर सकते हैं। प्रो. पाठक ने कहा कि छात्र इसे एक अवसर की तरह लें। उन्‍होंने बताया कि एकेटीयू की ओर से भी बेहतर ऐप बनाने वाले छात्रों को पुरस्कृत (Rewarded) किया जाएगा।
                    http://www.narayan98.co.in/
Banned Apps: चाइनीज मोबाइल ऐप प्रतिबंध होने के बाद एकेटीयू के छात्र तैयार कर रहे विकल्‍प                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8