हल्द्वानी-इन तारीखों में तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, समय से पहले निपटा ले जरूरी काम

Haldwani News-आगामी 31 जनवरी से बैंक तीन दिन के लिए बंद रहेंगे। ऐसे में अगर अगर आपने बैंक संबंधी काम निपटाने है तो समय से पहले निपटा ले। 1 फरवरी को शनिवार है दो को रविवार ऐसे में बैठक तीन दिन बंद रहेंगे। लगातार बंद होने से ब्रंाच के कामकाज पर असर पड़ेगा। एटीएम में
 | 
हल्द्वानी-इन तारीखों में तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, समय से पहले निपटा ले जरूरी काम

Haldwani News-आगामी 31 जनवरी से बैंक तीन दिन के लिए बंद रहेंगे। ऐसे में अगर अगर आपने बैंक संबंधी काम निपटाने है तो समय से पहले निपटा ले। 1 फरवरी को शनिवार है दो को रविवार ऐसे में बैठक तीन दिन बंद रहेंगे। लगातार बंद होने से ब्रंाच के कामकाज पर असर पड़ेगा। एटीएम में कैश की किल्लत भी आ सकती है। एक फरवरी से शादियों का बड़ा सीजन भी है। जो लोग शादियों की तैयारी में लगे है। वह अपने काम निपटा ले।

हल्द्वानी-इन तारीखों में तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, समय से पहले निपटा ले जरूरी काम

बैंक यूनियनों का कहना है कि अगर उनकी मांग पर मार्च तक कोई फैसला नहीं आया तो बैंक कर्मचारी एक अप्रैल से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इससे पहले यूनियनों ने लगातार तीन दिन 11, 12 और 13 मार्च को भी हड़ताल करने का फैसला किया है। बैंक यूनियनों की मांग है कि वेतन में कम से कम 20 फीसदी की वृद्धि की जाए, बैंकों में हफ्ते में स्थायी तौर पर पांच दिन ही काम हो, बेसिक पे में स्पेशल भत्ते का विलय हो, एनपीएस खत्म की जाए, परिवार को मिलने वाली पेंशन में सुधार इसके अलावा स्टाफ वेलफेयर फंड का परिचालन लाभ के आधार पर बांटना समेत कई मांगे है।