बालासोर-पिनाका छुड़ायेंगा पाकिस्तान के पसीने, भारतीय सेना की ताकत में हुआ इजाफा

बालासोर- न्यूज टुडे नेटवर्क-आज भारतीय सेना की ताकत में और इजाफा हो गया। ओडिशा के बालासोर में सोमवार को आधुनिक गाइडेड रॉकेट पिनाका के दो सफल परीक्षण किए गये। इसे सेना के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। इस बार पिनाका रॉकेट की मारक क्षमता बढक़र 90 किमी हो गई है। परीक्षण के
 | 
बालासोर-पिनाका छुड़ायेंगा पाकिस्तान के पसीने, भारतीय सेना की ताकत में हुआ इजाफा

बालासोर- न्यूज टुडे नेटवर्क-आज भारतीय सेना की ताकत में और इजाफा हो गया। ओडिशा के बालासोर में सोमवार को आधुनिक गाइडेड रॉकेट पिनाका के दो सफल परीक्षण किए गये। इसे सेना के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। इस बार पिनाका रॉकेट की मारक क्षमता बढक़र 90 किमी हो गई है। परीक्षण के दौरान गाइडेड पिनाका रॉकेट ने अपने लक्ष्यों को भेद दिया। रॉकेट ने 90 किमी दूर स्थित अपने निशानों को एकबार में ध्वस्त कर दिया। एक बार फिर पाकिस्तान के पसीने छॅूट जायेंगे। पिनाका रॉकेट का प्रयोग सेना द्वारा युद्ध के दौरान किया जाता है। पिनाका एमएलआर संयुक्त रूप से विकसित मल्टी-बैरल रॉकेट लांचर है। 90 किमी रेंज तक रॉकेट दागने वाला ये हथियार 12 रॉकेट दाग सकता है युद्ध की स्थिति में ये त्वरित प्रतिक्रिया और त्वरित हमले करने में सक्षम है।

बालासोर-पिनाका छुड़ायेंगा पाकिस्तान के पसीने, भारतीय सेना की ताकत में हुआ इजाफा

पिनाका देश की पहली स्वदेशी निर्मित मिसाइल है। इससे पहले पिनाका मार्क-2 रॉकेट की क्षमता 60 किमी थी। पिनाका के इस आधुनिक वर्जन की मारक क्षमता बढ़ाई गई है। इसके साथ ही इसे दिशानिर्देशित करने के लिए गाइजलाइन सिस्टम भी लगाया गया है।