बाजपुर-दाबका नदी में खनन चुगान में मिली चौकाने वाली चीज, प्रशासन व पुलिस मौके पर

बाजपुर-न्यूज टुडे नेटवर्क- खनन चुगान के दौरान बाजपुर में दाबका नदी के पास कई प्राचीन और दुर्लभ मूर्तियां मिली हैं। इसकी सूचना आग की तरह आग में फैल गई। फिर क्या मौकेपर भीड़ एकत्र हो गई। इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे और
 | 
बाजपुर-दाबका नदी में खनन चुगान में मिली चौकाने वाली चीज, प्रशासन व पुलिस मौके पर

बाजपुर-न्यूज टुडे नेटवर्क- खनन चुगान के दौरान बाजपुर में दाबका नदी के पास कई प्राचीन और दुर्लभ मूर्तियां मिली हैं। इसकी सूचना आग की तरह आग में फैल गई। फिर क्या मौकेपर भीड़ एकत्र हो गई। इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे और उन मूर्तियों का निरीक्षण किया। पुलिस ने उस स्थान को अपने कब्जे से ले लिया। वही नदी किनारे मूर्तिया निकलने से माना जा रहा है कि कभी यह कोई पूजा स्थल रहा होगा। फिलहाल इस पूरे मामले में पुरातत्व विभाग को अवगत कराया जा रहा है। जिसके बाद यह स्पष्ट हो जायेगा कि मूर्तिया कब की है।

बाजपुर-दाबका नदी में खनन चुगान में मिली चौकाने वाली चीज, प्रशासन व पुलिस मौके पर

पुराना पूजा स्थल होने का दावा

बताया जा रहा है कि बैंतखेड़ी गांव निवासी दलजीत सिंह पुत्र बिरसा सिंह का गोबरा नंबर आठ के अंतर्गत दाबका नदी किनारे खेत है। आज पीएसी कर्मी संजय नेगी, अजय रावत, दुर्गेश सिंह और रविंदर सिंह रूटीन गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें करीब सात मीटर नीचे प्राचीन मूर्तियों, पिलर सिलापट नजर आए। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना पर एसडीएम विवेक प्रकाश, सीओ एमसी बिंजोला, कोतवाल जीबी जोशी, एसएसआइ नासिर हुसैन मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का गहनता पूर्वक अध्ययन किया गया। इसके बाद पुलिस ने वह जगह अपने कब्जे में ले ली। इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग को दे दी गई।