बागेश्‍वर- उत्तराखंड में बजा बागेश्वर जिले का डंका, कृषि और बागवानी के क्षेत्र में मिला स्काच सिल्वर अवार्ड

बागेश्वर- जिले को कृषि और बागवानी के क्षेत्र में स्काच सिल्वर मेडल हासिल हुआ है। स्काच अवार्ड मिलने पर किसानों के साथ ही विभागों ने उत्तराखंड ही नहीं वरन पूरे देश में बागेश्वर का नाम रोशन किया है। जिलाधिकारी भी विभाग और किसानों के बीच खेती को लेकर बने तालमेल को लेकर काफी उत्साहित हैं
 | 
बागेश्‍वर- उत्तराखंड में बजा बागेश्वर जिले का डंका, कृषि और बागवानी के क्षेत्र में मिला स्काच सिल्वर अवार्ड

बागेश्‍वर- जिले को कृषि और बागवानी के क्षेत्र में स्काच सिल्वर मेडल हासिल हुआ है। स्काच अवार्ड मिलने पर किसानों के साथ ही विभागों ने उत्तराखंड ही नहीं वरन पूरे देश में बागेश्वर का नाम रोशन किया है। जिलाधिकारी भी विभाग और किसानों के बीच खेती को लेकर बने तालमेल को लेकर काफी उत्साहित हैं और सम्मान समारोह आयोजित कर विभाग को पुरस्कृत करने की भी योजना है।

बता दें कि स्काच अवार्ड की शुरुआत वर्ष 2003 में हुई। यह अवार्ड भारत को बेहतर राष्ट्र बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने वाले व्यक्तियों, परियोजनाओं और संस्थाओं को प्रदान किया जाता है। स्काच फाउंडेशन हर वर्ष आयोजित करता है। जिसमें यह पुरस्कार स्वास्थ, पुलिस, गवर्नेस, वित्तीय, सामाजिक समावेशन आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वालों को दिया जाता है। इस अवार्ड के लिये बागेश्वर जिले को चुना जाना गौरव की बात है। स्काच सिल्वर मेडल कीवी उत्पादन को लेकर प्रदान किया गया है।